Top Recommended Stories

Singer KK Dies: 'हम रहें या ना रहें कल...' गाने वाले मशहूर सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन

Singer KK Dies: मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके का कोलकाता में निधन (KK Dies) हो गया.

Updated: June 1, 2022 1:32 AM IST

By Parinay Kumar | Edited by Parinay Kumar

Singer KK Dies
Singer KK Dies

Singer KK Dies: मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके का कोलकाता में निधन (KK Dies) हो गया. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत अचानक बिगड़ी और वे गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक केके का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके 53 साल के थे.

Also Read:

केके को ‘पल’ और ‘यारों’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो 1990 के दशक के अंत में युवायों के बीच काफी लोकप्रिय रहा. केके ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के ‘तड़प तड़प कर इस दिल से आह निकलती रही’, ‘बचना ऐ हसीनों’ फिल्म के ‘खुदा जाने’, काइट्स की ‘जिंदगी दो पल की’, ‘जन्नत’ की ‘जरा सा’, ‘गैंगस्टर’ की ‘तूही मेरी सब है’, ‘ओम शांति ओम’ की ‘आंखों में तेरी’, ‘बजरंगी भाईजान’ के ‘तू जो मिला’ समेत 200 से ज्यादा गाने गाए हैं.

साल 2000 के दशक की शुरुआत से केके पार्श्व गायन में अपना करियर बनाया और बॉलीवुड के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली समेत अन्य कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केके के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत सीरीज को दर्शाया है. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ऊं शांति.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें