Top Recommended Stories

Urfi Javed Sisters: उर्फी की तरह उनकी बहनें भी हैं बला की खूबसूरत, आइए जानते हैं आखिर कौन करता है क्या

Urfi Javed Sisters: 'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इंडस्ट्री में अपने फैंशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस की बहन की कुछ तस्वीरें भी जमक वायल हो रही हैं, आइए जानते हैं कि उनके बारे में कुछ खास बातें.

Published: March 29, 2022 8:25 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Urfi Javed Sisters: उर्फी की तरह उनकी बहनें भी हैं बला की खूबसूरत, आइए जानते हैं आखिर कौन करता है क्या
Urfi Javed Family and sisters

Urfi Javed Sisters: बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) इंडस्ट्री में अपने फैंशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और पिछले काफी समय से वो चर्चा में हैं. ऐसे में अपने फैशन से सबके होश उड़ाने वाली उर्फी ने अपने परिवार से हाल में अपने फैंस को मिलवाया है. दरअसल हाल ही में उर्फी ने अपने परिवार से लोगों को मिलवाया है और इसकी जानकारी उन्होंने उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैमिली की तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि वह कितने भाई-बहन हैं. उर्फी (Urfi Javed Sister) ने बताया है कि उनकी 3 बहने हैं और साथ ही एक भाई हैं. तस्वीरें देखकर आप साफ बता सकते हैं कि उर्फी की बहनें भी उन्हीं की तरह बोल्ड और हॉट हैं औऱ साथ ही वो सभी सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. उर्फी ने ये तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ‘लोग मुझसे फैमिली के बारे में पूछते रहते हैं, तो ये रहे सारे लोग’. बता दे कि तस्वीरों में आप तीन बहनों को देख सकते हैं.

Also Read:

उरूसा जावेद (Urusa Javed)

उर्फी की एक बहन का नाम है उरूसा जावेद (Urusa Javed) जो एक बिजनसवुमन हैं और डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर उरूसा के 77.3k फॉलोअर्स हैं. उरूसा का इंस्टा अकाउंट उनकी खूबसूरत और दिलकश तस्वीरों व वीडियो से भरा पड़ा है.

View this post on Instagram

A post shared by Urusa Javed (@_urusa)


डॉली जावेद (Dolly Javed)

वहीं उर्फी बहन डॉली जावेद जो उन्हीं की तरह काफी हॉट हैं. डॉली काफी क्यूट भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पेशे से ब्लॉगर और इंस्टा इंफ्लूएंसर भी हैं. डॉली भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और लगभग हर दिन अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर डॉली के 48.6k फॉलोअर्स हैं

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Javed (@_dollyjaved)


ब्लॉगर हैं अस्फी जावेद

उर्फी जावेद की दूसरी बहन का नाम अस्फी (Asfi Javed) जावेद है, अस्फी भी इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव रहती हैं. अस्फी वह पेशे से एक ब्लॉगर हैं और काफी स्टाइलिश हैं। अस्फी, उर्फी की तरह ही बेहद क्यूट और खूबसूरत हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ASFI JAVED (@_asfi)


वहीं अगर उर्फी जावेद की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ में अवनि पंत के किरदार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 2016-17 में उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार निभाया था. उर्फी की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ की शुमार है

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें