Top Recommended Stories

केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन में 'रॉकी भाई' को इस डबिंग आर्टिस्ट ने दी थी अपनी आवाज, धनुष भी हैं इनके फैन

Man Behind Kgf 2 Star Yash Hindi Voice: यश की हालिया फिल्म 'KGF 2' जमकर पैसा कमा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकेहिंदी वर्जन के लिए किस डबिंग आर्टिस्ट ने अपनी आवाज दी है.

Updated: April 27, 2022 8:13 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

KGF Chapter 2 Box Office Collection days 7 yash and sanjay dutt starrer movie earn in crore breaks all the records
KGF Chapter 2 Box Office Collection

Man Behind Kgf 2 Star Yash Hindi Voice: सुपरस्टार यश (Yash) की हालिया फिल्म ‘KGF 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया गया है और फिल्म ने 100 करोड़ तक की कमाई कर ली है. ऐसे में अब चर्चा है कि इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है और यश के फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हुए जा रहे हैं. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF chapter 2) रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में हैं. इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. ये जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी. फिल्म का हर किरादर एक्शन लोगों के दिलों पर सिर चढ़कर बोल रहा है और साउथ एक और स्टार हिंदि बेल्ट में अपनी झंड़ा गाड रहा है. हालांकि जिस रॉकी भाई के डॉयलॉग पर आप सिटी बजा रहे हैं, आइए जानते हैं कि आखिर किसने उसे अपनी आवाज दी है.

Also Read:

यश के किरदार रॉकी भाई पर हर किसी ने खूब प्यार लुटाया और यश की आवाज को हिंदी में डब करने वाला कोई बड़ा एक्टर या जाना-माना स्टार नहीं है बल्कि एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट है. जी हां अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के लिए वॉयस ओवर आर्टिस्ट सचिन गोले ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि इसके पहले सचिन कई सारे सितारों को आवाज दे चुके हैं.


सचिन इससे पहले केजीएफ के लिए भी अपनी आवाज दे चुके हैं. इतना ही नहीं सचिन गोले अब तक कई साउथ फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं. आपको बता दें कि सचिन ने केवल यश को ही अपनी आवाज नहीं दी है बल्कि इससे पहले वो एक्टर धनुष (Dhanush) के लिए भी कई फिल्मों की हिंदी डबिंग कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रजनीकांत (Rajinikanth) की कुछ पुरानी फिल्मों समेत संदीप किशन और दुलकर सलमान की फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 8:12 AM IST

Updated Date: April 27, 2022 8:13 AM IST