Kourtney kardashian रियलिटी स्टार कर्टनी करदाशियां (Kourtney kardashian) अपनी एक फोटो की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. दरअसल, उन्होंने बाथ टब में लेटे हुए किताब पढ़ने की एक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर बवाल हो गया है. नेटिजन्स ने उनकी तस्वीर पर ढेर सारे कॉमेन्ट किए हैं. कुछ ने कहा है कि वह पढ़ नहीं रहीं, बल्कि पढ़ने का नाटक कर रही हैं. वहीं कुछ ने उनको अनपढ़ तक कह दिया. Also Read - उर्वशी रौतेला को इतनी टाइट ड्रेस में देख आउट ऑफ कंट्रोल हुए लोग, बोले- 'बर्दाश्त के बाहर'
Also Read - इस हॉट मॉडल ने 2021 के पहले दिन किया ये काम, फोटो पोस्ट कर बोलीं- किसी ने...
मलाइका अरोड़ा ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मचाया गदर, अर्जुन कपूर से भी रहा नहीं गया और…. Also Read - मलाइका अरोड़ा ने ग्रीन कलर की ड्रेस में हॉट फोटोज़ की शेयर, भड़के फैंस बोले- टार्जन की बहन

दरअसल, कार्दाशियन ने अपनी लाइफ स्टाइ वेबसाइट को प्रोमोट करने के लिए यह तस्वीर शेयर की. जैसे ही उन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया. ट्रोलर्स सवाल पूछने लगे कि क्या वह वाकई पढ़ाई कर रही हैं. उनके एक फॉलोवर ने लिखा है कि वह कभी किताब नहीं पढ़तीं. इससे कार्दाशियन तिलमिला गईं. उन्होंने अपने इस फॉलोवर को तुरंत जवाब दिया कि ग्रेजुएट हूं. यहां तक कि वह एक दूसरे फॉलोवर के कॉमेंट के बाद अपनी तमाम किताबों की तस्वीर शेयर कर डालीं. इसके साथ उन्होंने लिखा कि वह हर रात पढ़ने की कोशिश करती हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.