
Kriti Sanon इस साल 'Baahubali' से लेकर Akshay Kumar के साथ आएंगी नज़र, ये 5 फिल्में होंगी 2022 में रिलीज
Kriti Sanon Upcoming Films in 2022: अपने हुस्न और अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली कृति सेनन बी टाउन की डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.

Kriti Sanon Upcoming Films in 2022: फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली कृति सेनन बी टाउन की डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. दिलवाले, बरेली की बर्फी, स्त्री, कलंक और लुका छुपी जैसी फिल्मों में नज़र आई कृति इस साल भी काफी बिजी रहने वाली हैं. कृति की 2022 में पांच फिल्में (Kriti Sanon Upcoming Films) रिलीज होंगी. सभी फिल्में अलग-अलग शैलियों से संबंधित हैं. वह अपनी पिछले साल की रिलीज ‘मिमी’ को अपनी कला में निखार लाने का श्रेय देती हैं.
Also Read:
- Rafta Rafta : 'ताजा खबर' के बाद अपने पुराने अवतार में नजर आएंगे भुवन बाम, आ रही है ये वेब सीरीज
- The Night Manager trailer : विभीषण बन अनिल कपूर की लंगा ढहाएंगे आदित्य रॉय कपूर, देखें ट्रेलर
- म्यूजिशियन आरव चोपड़ा उर्फ 'ट्रेंड बॉय' बने भारत के सबसे सक्सेसफुल युवा कलाकार, यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में हुए शामिल
View this post on Instagram
बीते हुए साल पर विचार करते हुए, कृति कहती हैं कि पेशेवर रूप से 2021 एक अद्भुत वर्ष था. ‘मिमी’ को जिस तरह का प्यार मिला है, वह बेहद जबरदस्त है और इसने न केवल मुझे एक एक्टर के रूप में जोखिम लेने के लिए और अधिक आश्वस्त किया है, बल्कि मुझे मजबूत भी बनाया है. आने वाले वर्ष में और अधिक प्रयोग करने वाली भूमिकाएँ निभाने की आशा करते हुए, अभिनेत्री ने साझा किया कि जो बात मुझे सबसे अधिक उत्साहित करती है. वह यह है कि ये सभी परियोजनाएं पूरी तरह से अलग शैलियों और दुनिया से संबंधित हैं. इसलिए 2022 में फैंस के बहुत कुछ है.
View this post on Instagram
अभिनेत्री प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’, अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘शहजादा’ में नजर आएँगी.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें