केआरके को मिली जमानत, ऋषि कपूर और इरफान खान के बारे में किया था विवादित ट्वीट

केआरके ने दोनों अभिनेताओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया था.

Published: October 3, 2022 11:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

FIR against KRK for derogatory tweets over Rishi Kapoor's death

मुंबई: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान खान (Irrfan Khan) के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट करने से संबंधित मामले में मुंबई की एक अदालत ने कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) को जमानत दे दी. खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके ने कथित तौर पर वर्ष 2020 में टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके खिलाफ बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया था. इन दोनों ही अभिनेताओं का निधन हो चुका है.

अपने वकील अशोक सरोगी और जय यादव के जरिये बांद्रा मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर जमानत याचिका में केआरके दावा किया उनका अपराध जमानती प्रकृति का है. उनके वकील ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है और केआरके की हिरासत की जरूरत नहीं है.

इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा के बारे में किये गये विवादित ट्वीट के मामले में बोरीवली अदालत ने केआरके को जमानत पर रिहा कर दिया था. वर्ष 2021 में छेड़छाड़ के मामले में भी उनकी जमानत याचिका को एक अन्य अदालत ने मंजूरी दे दी थी. केआरके को अगस्त में दुबई से वापस आने पर मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.