Top Recommended Stories

लाल सिंह चड्ढा: करीना कपूर और नागा चैतन्य से कई गुना ज्यादा है Aamir Khan की फीस, जानिए एक्टर्स ने कितनी की कमाई??

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लंबे इंतजार के बाद इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज को 2 साल से टाला जा रहा है.

Published: April 26, 2022 1:30 PM IST

By Akarsh Shukla

laal singh chaddha

Laal Singh Chaddha Starcast Fees: एक्टर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स के मुताबिक करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है. फिल्म में आमिर खान एक पंजाब व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे, वायरल हो रहे कई पोस्टर में उनके लुक को देखा जा सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आमिर खान (Aamir Khan Film) की फिल्में बॉक्स आफिस पर उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन करती हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर भी ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है.

Also Read:

फिल्म में आमिर खान का अनदेखा अवतार

‘लाल सिंह चड्ढा’ कोरोना से पहले यानी साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के चलते इसे टाल दिया गया. अब हालात सामान्य होने के बाद इस साल फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करीना कपूर और आमिर खान के अलावा इस फिल्म में मोना सिंह, मानव विज, टीटू वर्मा और साउथ फिल्मों के एक्टर नागा चैतन्य जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. फिल्म से लिए सभी स्टार्स ने मोटी रकम चार्ज की है.

करीना कपूर और नागा चैतन्य ने लिए करोड़ों रुपए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्म में ‘मनप्रीत कौर चड्ढा’ नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. इस रोल के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है. वहीं, एक्टर नागा चैतन्य ने भी फिल्म में अपनी एंट्री देकर फैंस को सरप्राइज किया है. कुछ महीने पहले लद्दाख में फिल्म की शूटिंग के दौरान नागा और आमिर खान की एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए एक्टर नागा चैतन्य ने 6 करोड़ रुपए मेहनताना लिया है.

आमिर खान को मिली सबसे मोटी रकम

इसके अलावा फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मोना सिंह ने 2 करोड़ रुपए और सहायक भूमिका में नजर आने वाले एक्टर मानव विज ने अपने काम के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किया है. एक्टर टीटू वर्मा फिल्म में एक रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए फीस दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार बात करें ‘लाल सिंह चड्ढा’ की यानी लीड एक्टर आमिर खान की तो उन्हें फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 1:30 PM IST