Lal Dupatte Wali Actress Ritu Shivpuri- 90 के दशक की फिल्म आंखें का गाना ‘लाल दुपट्टे वाली’ से फिल्म की हिरोइन रितु शिवपुरी काफी फेमस हुई थी. इसकी वजह थी उनकी खूबसूरती, जिसके पीछे लोग दीवाने थे.रितु शिवपुरी ने साल 1993 में आई पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आंखे’ में काम किया था.Also Read - Mirzapur में खुद कोड़े मरवाने वाली गोलू गुप्ता की अबतक की सबसे बोल्ड फोटो, लोग बोले- तुम्हारे चक्कर में...
पहलाज निहलानी निर्मित और डेविड धवन निर्देशित ये फिल्म रितु की पहली फिल्म थी. जिसमें गोविंदा के साथ उन्होंने काम किया था. Also Read - बालकनी से नज़ारे देखने का पोज़ देते हुए Nia Sharma से हो गई ये गलती, खिसक गई ड्रेस और...
Also Read - Mirzapur में खुद कोड़े मरवाने वाली गोलू गुप्ता अब पति की गोद में चढ़ी आईं नज़र, संभाले नहीं संभल रही खुशी
इस फिल्म के बाद रितु ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वो इतना चल नहीं सकी. एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2006 में वो पंजाबी फिल्म ‘इक जिंद इक जान’ में दिखाई दी थीं.
इतने सालों बाद भी रितु ने अपने आप को इतनी अच्छी तरह मेन्टेन रखा है कि आजकल की हिरोइन्स भी फीकी पड़ जाएं
ये एक्ट्रेस 46 साल की उम्र में 30 की दिखाई देती हैं.