Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar Birthday: लता मंगेशकर को पहली बार गाने के मिले थे इतने रुपए, इस वजह से कई बार हुईं रिजेक्ट

Lata Mangeshkar Birthday: 20 भाषाओं में गाना गाने वाली लता मंगेशकर की जिंदगी के कुछ रोचक किस्से.

Published: September 28, 2020 9:23 AM IST

By Faizan Anjum

Lata Mangeshkar Birthday: लता मंगेशकर को पहली बार गाने के मिले थे इतने रुपए, इस वजह से कई बार हुईं रिजेक्ट
लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar Birthday: संगीत की दुनिया की वो रौशनी जिसकी लौ से हिंदुस्तान का दस्तार हमेशा चमकता रहा है. छह दशकों से भी ज़्यादा से संगीत की दुनिया को सुरों से नवाज़ने वाली भारत की ‘स्‍वर कोकिला’ लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यम वर्गीय मराठा परिवार में जन्मी (Happy Birthday Lata Mangeshkar) लता मंगेशकर ने पांच साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था. लता ‘ताई’ को भी अपने  फ़िल्मी करियर में खूब संघर्ष करना पड़ा था. शुरू-शुरू में पतली आवाज़ के कारण लता मंगेशकर को कई बार रिजेक्शन भी देखना पड़ा था मगर वक़्त के साथ सुर, लय और ताल पर इस रौशनी ने अपना दबदबा बना लिया.

Also Read:

जन्मदिन के मौके पर जानते हैं लगभग 20 भाषाओं में गाना गाने वाली लता मंगेशकर की जिंदगी के कुछ रोचक किस्से:

पहली बार गाने के मिले थे 25 रुपए

लताजी को पहली बार मंच पर गाने के लिए 25 रुपये मिले थे. इसे वह अपनी पहली कमाई मानती हैं. लताजी ने पहली बार 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए गाना गाया. लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले सभी ने संगीत को ही अपना करियर चुना.

शादी से अब तक क्यों दूर रही हैं लता मंगेशकर?

बचपन में कुंदनलाल सहगल की एक फिल्म चंडीदास देखकर वह कहती थीं कि वह बड़ी होकर सहगल से शादी करेंगी. लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. उनका कहना है कि घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी उन पर थी, ऐसे में जब शादी का ख्याल आता भी तो वह उस पर अमल नहीं कर सकती थीं.

लता ताई के उसूल 

अभी भी गाने की रिकॉर्डिंग के लिये जाने से पहले लता मंगेशकर कमरे के बाहर अपनी चप्पलें उतारती हैं. वे हमेशा नंगे पाँव गाना गाती हैं.

जब लता मंगेशकर को दिया गया ज़हर 

साल 1962 में लता मंगेशकर को  स्लो प्वॉइजन यानी ज़हर दिया गया था. इस वक़्त लता 32 साल की थीं. लता की बेहद करीबी पदमा सचदेव ने इसका जिक्र अपनी किताब ‘Aisa Kahan Se Lauen’में किया है.हालांकि उन्हें मारने की कोशिश किसने की, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.