
Lata Mangeshkar के भाई हृदयनाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती, बेटे आदित्यनाथ ने दी जानकारी
अवॉर्ड सेरेमनी का उद्घाटन और मेहमानों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ मंगेशकर ने बताया कि कार्यक्रम में सभी का स्वागत उनके पिता हृदयनाथ करना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए. अभी वो अस्पताल में भर्ती है.

Lata Mangeshkar brother Hridaynath Mangeshkar: दिवंगत बॉलीवुड सिंगर और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के परिवार ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पहले ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया. ये अवॉर्ड पाने वाले पीएम मोदी भारत के पहले नागरिक हैं. इस बीच मंगेशकर परिवार से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. लता दीदी के बड़े भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर (Hridaynath Mangeshkar) की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुरस्कार समारोह के दौरान हृदयनाथ के बेटे आदित्यनाथ मंगेशकर ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं.
Also Read:
अवॉर्ड सेरेमनी का उद्घाटन और मेहमानों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ मंगेशकर ने बताया कि कार्यक्रम में सभी का स्वागत उनके पिता हृदयनाथ करना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए. अभी वो अस्पताल में भर्ती है. भगवान की दया को वो ठीक हो रहे हैं और 8 से 10 दिनों में घर लौट आएंगे. हालांकि आदित्यनाथ ने ये नहीं बताया कि लता मंगेशकर के भाई को अस्पताल में भर्ती क्यों कराया गया है.
बता दें कि ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार का आयोजन करने वाले मंगेशकर परिवार और मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने अवॉर्ड विनर के रूप में पीएम मोदी के नाम की घोषणा की थी. ट्रस्ट ने कहा कि हम यह बताते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस कर रहे हैं कि पहले पुरस्कार विजेता कोई और नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी हैं. बता दें कि दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का इस साल फरवरी में ऑर्गल फेलियर के चलते निधन हो गया था. वो 92 वर्ष की थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें