Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar को था रॉयल गाड़ियों का शौक, इन महंगी कारों से चलती थीं स्‍वर कोकिला- देखें Cars Collection

Lata Mangeshkar Cars Collection: लता मंगेशकर इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद बेहद साधारण जीवन में यकीन रखती थीं. संगीत के अलावा लता मंगेशकर क्रिकेट और गाड़ियों की शौकीन थीं.

Published: February 6, 2022 12:37 PM IST

By Faizan Anjum

Lata Mangeshkar Cars Collection
लता मंगेशकर का कार कलेक्शन

Lata Mangeshkar Cars Collection: भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका लता मंगेशकर ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लंबे समय से बीमार चल रही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) ने अब हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली. बीते 29 दिनों से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. वक़्त के साथ उनकी हालत नाज़ुक होती चली गई और आखिर में मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन (Lata Mangeshkar dies at 92) हो गया. लता मंगेशकर ने अपनी पूरी ज़िंदगी अपने शर्तों पर जिया है. उनकी पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प रही है. छह दशकों से भी ज़्यादा संगीत की दुनिया को सुरों से नवाज़ने वाली लता मंगेशकर इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद बेहद साधारण जीवन (Lata Mangeshkar Lifestyle) में यकीन रखती थीं. संगीत के अलावा लता मंगेशकर क्रिकेट और गाड़ियों की शौकीन थीं.

Also Read:

आज हम आपको लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Cars Collection) की लग्जीरियस कारों के बारे में बताने वाले हैं:

दो आँखें बारह हाथ, दो बीघा ज़मीन, मदर इंडिया, मुग़ल ए आज़म, आदि जैसी महान फ़िल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली लता मंगेशकर के गैराज में कई महंगी और रियाल गाड़ियां मौजूद हैं. लता मंगेशकर के पास मर्सिडीज बेंज कार है. फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने ‘वीर जारा’ गाने के रिलीज होने के बाद यह रॉयल कार लता मंगेशकर को तोहफे के तौर पर दिया था. यह कार आज भी नवाबी गाड़ियों में शुमार है.

इस कार के अलावा लता मंगेशकर के पास Chrysler कार भी था. इस कार का लुक बेहद स्टाइलिश और खास था. इसके साथ ही लता मंगेशकर जी के कार कलेक्शन में ब्यूक कार का नाम भी शामिल था जो अपने रॉयल लुक के लिए काफी मशहूर हुआ था. लता दीदी ने यह भी बताया था कि उन्होंने सबसे पहले एक Chevrolet खरीदी थी. इस तरीके से लता दीदी कई गाड़ियों की मालकिन रह चुकी हैं. लता मंगेशकर के चले जाने से आज एक युग का अंत हो गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें