Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar Death: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, शोक में डूबा देश, इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था. लंबे समय से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ते लड़ते लता मंगेशकर ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली है.

Updated: February 6, 2022 10:32 AM IST

By Avinash Rai

lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar Death: भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर जिन्हें भारत की स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता था लता मंगेशकर उन्होंने आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. बीते 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Died) जिंदगी से जंग लड़ रही थीं. 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था. लंबे समय से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ते लड़ते लता मंगेशकर ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली है. उनके देहांत पर मशहूर फिल्मी हस्तियों व राजनेताओं ने शोक जताया है.

Also Read:

इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं.

– केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति शांति

– नितिन गड़करी ने ट्वीट कर लिखा- मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुँच कर स्वर कोकिल भारत रत्न लता मंगेशकर जी के अंतिम दर्शन किए. उनके परिवार को सांत्वना दी. लता दीदी हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे. नितिन गडकरी ने लिखा- लता मंगेशकर ने भारत ही नहीं पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है. उनके जाने से देश को भारी क्षति हुई है. संगीत क्षेत्र में भारी क्षति हुई है. उनका जाना पूरे देश के लिए आघात है. वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका संगीत हमेशा हमारे साथ रहेगा. ॐ शांति

– मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा कि अत्यंत दुख के सूचित करना पड़ रहा है कि लता मंगेशकर जी का निध सुबह 8.12 मिनट पर हुआ. अस्पताल में भर्ती होने के 28 दिन बाद मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उनकी मृत्यु हो गई है.

– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा- हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है. यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें. लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ॐ शांति

– क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा- आपके संगीत में हमारी आत्मा को छुआ और हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट लाई. आपकी आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा- न केवल संगीत जगत बल्कि भारत ने आज अपनी आत्मा खो दी है. यह वास्तव में एक दुखद समाचार है कि धुनों की रानी और भारत रत्न हमें छोड़कर चली गई हैं. शांति लता मंगेशकर जी. ओम शांति #लतामंगेशकर

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें