Top Recommended Stories

'तस्वीर तेरी दिल में..' उस दिन पहली बार इतने गुस्से में दिखीं थीं लता दीदी, रफी साहब से कहा था मैं कभी नहीं गाऊंगी आपके साथ, मरने पर कही थी ये बात

Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर और मो. रफी ने बॉलीवुड में लगभग दो दशक से ज्यादा समय तक एक दूसरे का साथ निभाया था. इस दौरान तमाम अच्छी यादों के साथ कुछ विरोध के पल भी सामने आए.

Published: February 6, 2022 1:53 PM IST

By Pooja Batra

lata mangeshkar fight with mohammad rafi first time she seen so angry said i will not sing with you in future interesting fact
lata mangeshkar fight with mohammad rafi

lata Mangeshkar Passes Away: स्वर की देवी लता मंगेशकर नहीं रहीं. बेमिसाल आवाज की धनी रहीं लता मंगेशकर के गाए गाने सुनकर कई पीढ़ियां बड़ी हुई हैं. 1961 की फिल्म ‘माया’ के गाने तस्वीर तेरी दिल में के दौरान स्टूडियो में लता और रफी साहब की गायकों की रॉयल्टी पर ऐसी बहस छिड़ी की दोनों ने साथ काम न करने का फैसला लिया. रफी साहब ने लता से कहा कि वो अब उनके साथ गाना नहीं गाएंगे. इंडस्ट्री में नई आईं गुस्से की तेज लता ने जवाब में कहा, आप क्या मेरे साथ गाना नहीं गाएंगे, मैं खुद कभी आपके साथ नहीं गाऊंगी. इसके बाद उन्होंने 4 साल तक रफी जी से बात नहीं की थी.

Also Read:

लता मंगेशकर और मो. रफी ने बॉलीवुड में लगभग दो दशक से ज्यादा समय तक एक दूसरे का साथ निभाया था. इस दौरान तमाम अच्छी यादों के साथ कुछ विरोध के पल भी सामने आए. रॉयल्टी विवाद के दौरान लता मंगेशकर की बातों के आगे रफी को झुकना पड़ा था. इसको लेकर कुछ दिन इंडस्ट्री में दोनों के बीच अनबन भी रही. लेकिन संगीत ने यह अलगाव ज्यादा दिनों तक नहीं रहने दिया.

आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार, जानें राजकीय अंत्येष्टि का क्या मतलब है?

यह अलग बात है कि इस विवाद के कुछ वर्षों बाद मो. रफी का निधन हो गया. उस दिन लता मंगेशकर का दर्द उनकी जुबां पर छलक आया. भवानीलाल भारतीय की किताब बॉलीवुडनामा कहता है- लता ने मो. रफी की मौत के बाद कहा था, ‘क्या कहूं? समझ में नहीं आता. आसमान का चांद अस्त हुआ या फिल्म संगीत का सूर्य?

रविवार सुबह उनके निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. घर पर अंतिम दर्शनों के बाद आज शाम उनका मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 1:53 PM IST