
Lata Mangeshker Death: लता मंगेशकर से पहले मजरुह सुल्तानपुरी चखते थे उनका खाना, जानिए क्यों?
Lata Mangeshker Death: लता मंगेशकर के लिए जो खाना बनता था, उसे पहले वह नहीं खाती थीं. सबसे पहले मजरुह सुल्तानपुरी इसे चखते थे.

Lata Mangeshker Death: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पिता दीनानाथ मंगेशकर (Dinanath Mangeshkar)नहीं चाहते थे कि उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर (Dinanath Mangeshkar) नहीं चाहते थे कि बेटी फिल्मों में गाना गाए. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी शानदार आवाज से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों को जीता है, उनकी खूबसूरत आवाज के दुनिया भर में दीवाने हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है उन्होंने जिस-जिस गानें को गाया है वो सुपरहिट भी साबित हुआ है. बता दें, लता मंगेशकर के लिए जो खाना बनता था, उसे पहले वह नहीं खाती थीं. सबसे पहले मजरुह सुल्तानपुरी इसे चखते थे.
Also Read:
दरअसल, लता जी जब 33 साल की थीं, तब उन्हें मारने की कोशिश हुई. किसी ने उनके खाने में जहर मिला दिया था. इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी दोस्त पद्मा सचदेव ने अपनी किताब ऐसा कहां से लाऊं में किया है.

lata mangeshkar dies at 89
लताजी ने एक बातचीत में कहा था ‘हम मंगेशकर्स इस बारे में बात नहीं करते, क्योंकि यह हमारी जिंदगी का सबसे भयानक दौर था. साल था 1963 में मुझे इतनी कमजोरी महसूस होने लगी थी कि मैं बेड से बड़ी मुश्किल से उठ पाती थी’.लता मंगेशकर के मुताबिक, डॉ. कपूर के इलाज से वो धीरे-धीरे ठीक हुईं.

RIP Lata Didi
ये बात सच है कि मुझे धीमा जहर दिया गया था. लेकिन डॉ. कपूर के इलाज और मेरे दृढ़ विश्वास ने मुझे वापस खड़ा कर दिया, करीब तीन महीने तक बेड पर रहने के बाद मैं फिर से गाने रिकॉर्ड करने लायक हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें