
Lata Mangeshkar Health Update: अब वेंटिलेटर पर नहीं हैं लता मंगेशकर, सेहत को लेकर आया ये नया अपडेट
लंबे समय से आईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर की सेहत (Lata Mangeshkar Latest Health Update) को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है.

Lata Mangeshkar Health Update: हिंदी सिनेमा की मशहूर और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत को लेकर हर कोई परेशान है. देश भर में उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं और पूजा की जा रही है. लता मंगेशकर को बीते आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. लंबे समय से आईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर की सेहत (Lata Mangeshkar Latest Health Update) को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय पार्श्व गायिकाओं में से एक लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है मगर उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है. करीब 19 दिनों के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया है.
Also Read:
डॉक्टर प्रतीत समदानी (Dr Pratit Samdani) और उनकी टीम सिंगर के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर की सेहत में थोड़ी सुधार देखने को मिली है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने कहा कि वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाने के बाद उनकी सेहत में हल्का सुधार देखने के मिल रहा है, लेकिन अभी भी उन्हें आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार के संकेत दिखे हैं मगर वो पूरी तरह से कब ठीक हो जाएंगी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. बता दें कि लता मंगेशकर ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. भारतीय सिनेमा की वो एक अहम बुनियाद रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें