Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar Health: कोरोना के साथ निमोनिया से भी जूझ रहीं लता मंगेशकर, जानें कैसी है उनकी तबियत?

लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पतला में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने लता मंगेशकर की सेहत को लेकर जानकारी साझा की है.

Published: January 16, 2022 12:04 PM IST

By Avinash Rai

Nightingale of India Lata Mangeshkar Dies at 92
Nightingale of India Lata Mangeshkar Dies at 92

Lata Mangeshkar Health Update: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर फिलहाल अस्पताल में हैं और फैन्स लगातार उनके ठीक हो जाने को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पतला में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने लता मंगेशकर की सेहत को लेकर जानकारी साझा की है.

Also Read:

डॉक्टर ने क्या कहा?
डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया है कि लंता मंगेशकर का फिलहाल इलाज चल रहा है. वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में कुछ और दिन ICU में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर की हालत पहले के जैसी ही बनी हुई है. डॉक्टर ने जानकारी दी कि वे लता मंगेशकर नहीं चाहती हैं कि उनकी सेहत के बारे में ज्यादा लोगों से जानकारी साझा की जाए.

92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हुआ है. ऐसे में ज्यादा उम्र के कारण डॉक्टर अलर्ट हैं और यही कारण है कि उन्हें ICU में रखा गया है. लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत को लेकर लोग चिंता कर रहे हैं. साथ ही उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 12:04 PM IST