
Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में ही हैं लता मंगेश्कर, डॉक्टरों ने कहा 'उनके लिए प्रार्थना कीजिए'
Lata Mangeshkar Health Update: महान गायिका लता मंगेशकरपिछले 12 दिनों से अस्पताल में हैं. कोविड 19 पॉजिटिव और निमोनिया दोनों साथ में होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है

Lata Mangeshkar Health Update: महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 12 दिनों से अस्पताल में हैं. कोविड 19 पॉजिटिव और निमोनिया (Covid Nimonia) दोनों साथ में होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital Mumbai) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर की देखभाल डॉक्टर्स की एक टीम कर रही हैं और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू (Lata Mangeshkar in ICU) में रखा गया है, जहां उनकी सेहत मॉनिटर की जा रही है और उनका ख्याल रखा जा रहा है. सुर सामाग्री लता मंगेशकर के स्वास्थ में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है जो उनके चाहनेवालों के लिए अच्छी खबर है.
Also Read:
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई को गायिका का इलाज कर रही डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लता जी के ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. बता दें कि 92 वर्षीय गायिका को कोरोना संक्रमित होने के बाद 9 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
#UPDATE | Lata Ji is still in ICU, we are trying our best to ensure she recovers soon. Pray for her recovery: Dr Pratit Samdani, who’s treating singer Lata Mangeshkar at Mumbai’s Breach Candy Hospital https://t.co/0XqH2nZT22
— ANI (@ANI) January 19, 2022
लता मंगेशकर का इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर्स की बेस्ट टीम कर रही है और उनकी सेहत में लगातार धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. लता दी पिछले शनिवार यानि की 8 जनवरी की शाम से अस्पताल में भर्ती हैं. गौरतलब है कि लता जी को उनकी अद्भुत कला के लिए भारत सरकार की तरफ से कई सारे पुरस्कार भी मिले हैं. उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें