Lata Mangeshkar Love Story: डूंगरपुर के राजकुमार से लता मंगेशकर का हुआ था प्यार, लेकिन अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी

Lata Mangeshkar Love Story: लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार हुआ था. एक ख़बर के मुताबिक कहा जाता है कि राज सिंह ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घराने की लड़की शादी नहीं करेंगे.

Published: February 6, 2022 12:41 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Maharaja Raj Singh And Lata Mangeshkar love Story
Maharaja Raj Singh And Lata Mangeshkar love Story

Maharaja Raj Singh And Lata Mangeshkar love Story: ‘स्वर कोकिला’, ‘सुरों की रानी’ और ‘सुरों की मलिका’ जैसे नामों से पहचानी जाने वालीं सदाबहार सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया है. आज सुबह 8 बजनकर12 मिनट पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) का निधन हो गया है और वो हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई हैं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. लता मंगेशकर को प्यार से उनके चाहने वाले लता दीदी कहते थे. लता जी के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद मौजूद फैंस के मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की? तो आज हम आपको लता जी (Lata Mangeshkar Love Story) की मोहब्बत के बारे में बताने जा रहे हैं. कहा जाता है कि लता जी को भी किसी से प्यार हुआ था लेकिन शादी नहीं हो पाई थी. उनकी ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई.

Also Read:

लता मंगेशकर की लव लाइफ

लता मंगेशकर को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 70 दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, उनके गानों और उनकी सुरीली आवाज की चर्चाएं इंडस्ट्री में खूब होती थीं. लेकिन अफेयर के मामले में सिंगर का नाम सिर्फ एक शख्स के साथ जुड़ा. जी हां, लता मंगेशकर को भी अपने समय में प्यार हो गया था और वो उनकी इस कदर दीवानी थीं कि, उन्होंने कभी शादी नहीं की और वो शख्स थे दिवंगत क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह. लता जहां उनके क्रिकेट खेलने के अंदाज पर मर मिटीं, तो वहीं राज सिंगर की आवाज के कायल थे, राज सिंह लता मंगेशकर को ‘मिट्ठू’ नाम से बुलाते थे.

लता मंगेशकर और राज सिंह का प्यार क्यो रहा अधूरा

कहा जाता है कि लता मंगेशकर और राज सिंह एक दूसरे के होने वाले थे, लेकिन जब राज सिंह ने शादी की बात अपने पिता महारावल लक्ष्मण सिंह ने शादी करने के उनके विचार को खारिज कर दिया था. इसके पीछे का कारण यह था कि, लता एक शाही परिवार से नहीं थीं. ऐसे में ये रिश्ता टूट गया और दोनों का प्याप इतना गहरा था कि ना कभी लता जी ने शादी की और ना ही कभी राज ने किसी का साथ निभाया. दोनों ने भले ही शादी नहीं की, लेकिन वो हमेशा एक अच्छे दोस्त बने रहे.

ये भी थी शादी ना करने की वजह

इसके अलावा एक बात यह भी कही जाती है कि लता मंगेशकर का कहना है कि उन्होंने घर की ज़िम्मेदारियों के चलते शादी नहीं की. उनके ऊपर बहुत कम उम्र में ही घर की बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां आ गई थीं. इसीलिए उन्होंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा. बता दें कि पिता के निधन के बाद अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर ने ही अपने परिवार की देखभाल की और यहां तक कि, लता मंगेशकर अपने भाई-बहनों को अच्छा जीवन देने के लिए खुद के लिए समय नहीं निकाल पाईं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 12:41 PM IST