Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar Death: कंगना रनौत से लेकर करण जौहर तक, लता मंगेशकर की मौत से टूटे ये सितारें, ऐसे किया याद

Bollywood Celebs Reaction on Lata Mangeshkar's Death: लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने लता मंगेशकर को याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Published: February 6, 2022 2:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Lata Mangeshkar Death: कंगना रनौत से लेकर करण जौहर तक, लता मंगेशकर की मौत से टूटे ये सितारें, ऐसे किया याद
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

Bollywood Celebs Reaction on Lata Mangeshkar’s Death: भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार सुबह करीब 8 बजे कोविड -19, निमोनिया और संबंधित जटिलताओं से 28 दिनों तक लड़ने के बाद निधन हो गया. बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा (Lata Mangeshkar Death) कह दिया है. लता दीदी का का पार्थिव शरीर घर पर दोपहर 3 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया जाएगा. वहां उनका संस्‍कार शाम 6:30 बजे राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा. लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने लता मंगेशकर को याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लता जी के निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “भारत की सबसे खूबसूरत आवाज चली गई !! कोई और लताजी कभी नहीं होगी.”

Also Read:

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कहा कि उनका दिल टूट गया है लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और प्यार करने के लिए धन्य हैं. लता मंगेशकर ने ए.आर. रहमान के संगीत निर्देशन में अनिल कपूर अभिनीत राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘पुकार’ के लिए गाने गाए थे. उन्होंने कहा, “लताजी हमारे दिलों में अलग एक जगह रखती हैं. इस तरह उन्होंने अपने संगीत के साथ हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है. वह शांति से रहें और अपनी चमक से स्वर्ग को रोशन करें.”

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह एक तस्वीर पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने इसे एक युग का अंत बताया. “हमने आज एक दिग्गज खो दिया है. वास्तव में, यह एक युग का अंत है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

फिल्म निमार्ता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने एक व्यक्तिगत नोट पर कहा, वह वर्षों से मेरे लिए एक मां की तरह रही हैं, हर बार जब उन्हें फोन करता था और बातचीत करता था, तो सुकून मिलता था. यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.

रैपर बादशाह (Badshah) ने उनके द्वारा गाए गए एक गाने की लाइन लिखी. उन्होंने लिखा, “तेरा साया साथ होगा. रेस्ट इन पीस, लताजी.”

View this post on Instagram

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

अभिनेत्री निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने कहा, “भारत ने आज अपनी आवाज खो दी, उनके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं होगा”

फिल्म निर्माता कुणाल कोहली (Kunal Kohli) ने कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में लता मंगेशकर के साथ काम करने का सम्मान मिला था. “आपके साथ रिकॉडिर्ंग करना एक सीखने और मजेदार अनुभव था.” दिवंगत गायिका की एक पुरानी तस्वीर साझा करने वाली अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने कहा, “लता मंगेशकरजी की आवाज हमेशा भारत की आवाज रहेगी. भारत की हमारी गौरवशाली कोकिला. हमारी भारत रत्न.”

ईशा देओल (Esha Deol) ने कहा कि वह इस खबर से स्तब्ध और हतप्रभ हैं. ईशा ने कहा, “उनकी सुरीली आवाज हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति लता मंगेशकर जी.”

करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि आज, स्वर्ग ने एक परी की आवाज प्राप्त की है. निमार्ता-निर्देशक-टीवी होस्ट ने कहा, “मैं लता जी के गीतों को सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज उनके खोने पर शोक मना रहा हूं. मैं पूरे विश्वास के साथ जानता हूं कि उनकी ‘आवाज ही पहचान’ है और उन्होंने भारतीयों की आने वाली कई पीढ़ियों के लिए संस्कृति की एक अमिट छाप छोड़ी है.”

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

“आज मेरे पसंदीदा गीत के शब्द मेरे दिल में बहुत गहराई से गूंजते हैं जैसे मैं गाता हूं – ‘लग जा गले, की फिर ये हसीन रात हो ना हो’ , हम आपको याद करेंगे. शांति, शांति”.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 2:45 PM IST