Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर, भाई ने दी मुखग्नि

Lata Mangeshkar Funeral: अलविदा लता मंगेशकर, मुंबई के शिवाजी पार्क में जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समेत कई सेलेब्स ने मिलकर लता मंगेशकर को आखिरी विदाई दी.

Updated: February 7, 2022 12:16 AM IST

By Faizan Anjum

Lata Mangeshkar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर, भाई ने दी मुखग्नि
Lata Mangeshkar cremated with full state honours in Mumbai's Shivaji Park

Lata Mangeshkar Death: भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से बीमार चल रहीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. इसके बाद देर शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया. जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Funeral) को आखिरी विदाई दी. पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी.

Also Read:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब पूर्व क्रिकटर सचिन तेंदुलकर, सुपरस्टार शाहरुख खान और सिंगर शंकर महादेवन ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे हैं. सभी एक-एक करके लता दीदी को अंतिम अलविदा कह रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पैरों को छुआ और उनके लिए दुआ भी पढ़ी. बता दें कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने सात फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है.

लता मंगेशकर को विदाई देने के लिए चाहनेवालों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सभी लता के अंतिम दर्शन करना चाहते हैं. बता दें कि लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क लेकर जाया गया था और दीदी के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए जो ट्रक तैयार किया गया था उस ट्रक पर लता मंगेशकर की एक बड़ी तस्वीर को लगाया गया है. इसपर लिखा है – भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 4:39 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 12:16 AM IST