
CID की बड़ी फैन थीं Lata Mangeshkar, हाथ में गन लेकर किया था ऐसा काम...अनदेखी तस्वीर Viral
Lata Mangeshkar Love Tv Show ‘CID’: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच में नहीं रही हैं, ऐसे में अब उनकी कुछ कमाल की अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

Lata Mangeshkar Love Tv Show ‘CID’: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी सुरीली आवाज और दमदार व्यक्तित्व की बदौलत वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी. भारत की लेजेंड्री गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में इसी रविवार को निधन हो गया है. ये बात तो सभी जानते हैं कि सगर को क्रिकेट का कितना शौक था, लेकिन ये बात भी सच है कि वो क्रिकेट के अलावा टीवी शो में भी जमकर दिलचस्पी रखती थी. दरअसल काफी कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें छोटे पर्दे पर क्राइम बेस टीवी सीरियल CID (TV Serial CID) देखने में मज़ा आता था और पिछले कुछ वर्षों में लता मंगेशकर ( RIP Lata Mangeshkar) ने सीआईडी की पूरी टीम के साथ काफी बातचीत भी की थी और उनकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी थी.
Also Read:
दरअसल, पूरी दुनिया को अपने सुरों से झूमने पर मजबूर कर देने वाली लता मंगेशकर खुद टीवी धारावाहिक सीआईडी की बहुत बड़ी फैन थीं.लता गाने के अलावा और भी कई माध्यमों से अपना टाइम पास करती थीं. उन्हें क्राइम शोज देखने काफी अच्छे लगते थे. वे शेरलॉक होम्स देखा करती थीं. इसके साथ ही उन्हें सोनी टीवी पर आने वाला CID भी बेहद पसंद था. लता मंगेशकर को एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत का रोल काफी पसंद था. उनके पेडार रोड स्थित फ्लैट में शिवाजी साटम, दया शेट्टी और अभिजीत उनसे मिलने पहुंचे थे. वे कास्ट से मिलकर काफी खुश हुई थीं.
pic.twitter.com/KUF1VlAi3i
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 21, 2020
बता दें कि जब शो के 18 साल पूरे हुए थे उस दौरान एक एपिसोड लता जी को भी डेडिकेट किया गया था. लता ने उस एपिसोड को पसंद भी किया था और अपना ढेर सारा प्यार भेजा था. लता मंगेशकर के ट्विटर एकाउंट पर इस शो के कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें आज भी मौजूद हैं. शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले वेटरन एक्टर शिवाजी साटम भी नजर आ रहे हैं, जो दोनों हाथ ऊपर करके लता जी के एक्शन का साथ दे रहे हैं. यह तस्वीर 2020 में पोस्ट की गयी थी. शिवाजी साटम जब 70 साल के हुए थे, तब लता मंगेशकर ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी थी, साथ ही सीआईडी धारावाहिक दोबारा शुरू करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें