
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने बीते रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. इसके बाद शाम में राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस दुखद पल में हर किसी की आंखें नम थीं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी मुंबई आकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर फिल्मी दुनिया के कई सितारें और कई राजनीतिक चेहरे भी मौजूद थे. लता दीदी के निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. हर कोई इस दुःख से सदमे में हैं. लता मंगेशकर को महज़ हिंदुस्तान में ही नहीं सरहद पार मुल्क पाकिस्तान में भी याद किया गया.
लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर अंतिम संस्कार (Lata Mangeshkar Funeral) के बाद के अनुष्ठान करते और अस्थियां ले जाते नज़र आए. आदिनाथ मंगेशकर लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं. सोमवार को उन्हें अस्थि कलश के साथ देखा गया. असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघावकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने अस्थि कलश आदिनाथ को सौंप दिया है. वो लता मंगेशकर के भाई और म्यूजिक कंपोजर ह्रदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं’.
Maharashtra: Legendary singer #LataMangeshkar‘s nephew, Adinath Mangeshkar collects her ashes from Shivaji Park in Mumbai, where she was cremated with full state honours yesterday. pic.twitter.com/yKtkMlmhUi
— ANI (@ANI) February 7, 2022
लता मंगेशकर को अस्पताल से पहले उनके घर प्रेम कुंज ले जाया गया. घर पर उनके पार्थिव शरीर को कुछ वक़्त के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. वहां से फूलों से सजे ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया गया. हउन्हें आखिरी बार देखने के लिए हज़ारों की भीड़ उमड़ गई थी. शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, सचिन तेंदुलकर उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे, पीयूष गोयल जैसी कई हस्तियों ने लता दीदी को अंतिम विदाई दी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें