
Lata Mangeshkar की पोती के सामने बॉलीवुड हसीनाएं भरती हैं पानी, गजब की खूबसूरत...सचिन तेंदुलकर से है कनेक्शन
Lata Mangeshkar's Granddaughter Zanai Bhosle Photos and Profile: जनाई भोसले की खूबसूरती कई बार चर्चा में आ चुकी है. उनके हुस्न के सामने फिल्मी हसीनाएं भी पानी भरती हैं.

Lata Mangeshkar’s Granddaughter Zanai Bhosle Photos and Profile: भारतीय सिनेमा की दिग्गज और मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहा है. लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में रहा है. लता दीदी की प्रोफेशनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है. उनके चले जाने के बाद लोग उनकी निजी ज़िंदगी को भी बेहद करीब से देखने की कोशिश कर रहे हैं. लता मंगेशकर के परिवार के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. उनकी पर्सनल लाइफ की भी कहानियां लोगों के बीच में हैं. इसी सिलसिले में हम आज आपको लता मंगेशकर की पोती (Lata Mangeshkar’s granddaughter Zanai Bhosle) से मिलवाएंगे जो बहुत खूबसूरत हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
लता मंगेशकर की पोती का नाम जनाई भोसले हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि लता दीदी की शादी नहीं हुई तो फिर पोती कहां से आ गई? तो हम आपको बता दें कि जनाई भोसले असल में आशा भोंसले की पोती हैं. ऐसे में वो लता मंगेशकर की भी पोती हुईं. जनाई अपनी दादी लता मंगेशकर के बेहद करीब थीं. जनाई, लता दीदी का बेहद ख्याल भी रखती थीं.
View this post on Instagram
जनाई भोसले (Zanai Bhosle Photos) की खूबसूरती कई बार चर्चा में आ चुकी है. उनके हुस्न के सामने फिल्मी हसीनाएं भी पानी भरती हैं. जनाई भोसले भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं. जनाई अपनी दादियों की तरह प्लेबैक सिंगर हैं.
View this post on Instagram
वो भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड का हिस्सा भी रही थीं. उन्होंने ‘बप्पा मोरिया’ ‘सलामी हो जाए’ जैसे बॉलीवुड गानों से भी अपनी पहचान बनाई है.
View this post on Instagram
जनाई भोसले (Zanai Bhosle) और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) बेहद अच्छे और क्लोज़ फ्रेंड हैं. दोनों को कई बार इवेंट्स और जिम में एक साथ स्पॉट किया जाता है. जनाई सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उनके स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज़ खूब सनसनी मचाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें