
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Anjali Arora and Azma Fallah Fight in Lock UPP: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का चर्चित ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप (Lock UPP) अपने कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और उनके खुलासों को लेकर दर्शकों के बीच सुर्खियों में है. ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने शो की ट्रॉफी जीतने के लिए अपने ही दोस्त मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) को धोखा देकर उनका दिल तोड़ा. अब अंजलि के निशाने पर उनकी राइवल कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह (Azma Fallah) आ गई हैं. हालांकि आजमा से पंगा लेना अंजलि को महंगा पड़ा है. उन्होंने मुनव्वर का नाम लेकर अंजलि पर जमकर निशाना साधा. ये सब एक टास्क के दौरान हुआ, जब अंजलि और आजमा एक-दूसरे से बुरी तरह भिड़ गए.
दरअसल, टास्क के मुताबिक कंटेस्टेंट को बताना था कि किस प्रतियोगी को शो से बाहर करना चाहते हैं और क्यों? टास्क के दौरान अंजलि ने आजमा फल्लाह का नाम लिया और उन्हें जमकर बुरा भला कहा. फिर क्या था अंजलि पर आजमा का भी गुस्सा फूट पड़ा और दोनों में जमकर घमासान हुआ. लॉक अप अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर घमासान तेज हो गया है. आजमा का नाम लेते हुए अंजलि ने न सिर्फ उन्हें शो से बाहर करने की मांग की बल्कि उन्हें गटर, बकवास, ट्रोल और बदतमीज भी कहा.
अंजलि की इन बातों पर आजमा भी कहां चुप रहने वाली थीं, उन्होंने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि अंजलि के कहीं ज्यादा बेहतर कंटेस्टेंट हैं. कम से कम वो किसी लड़के के करीब जाने के लिए उसके अंडरवियर तो नहीं धोती. आजमा ने अंजलि पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जा मुनव्वर फारूकी के हाथों और पैरों की मसाज कर, ताकि उसे आसानी से फिनाले तक पहुंचा सके. तू उसे हाथों-पैरों की मसाक कर फिनाले के लिए तैयार कर रही है. जा मुनव्वर के अंडरवियर धो.’ अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो से बाहर जाने का नंबर अब किसका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें