
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कंगना के लॉकअप की कैदी बनीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं और अब उन्होंने शो में ऐसा खुलासा किया है जिसे सनुकर सबके होश उड़ गए हैं. दरअसल पायल रोहतगी ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने जादू-टोने और वशीकरण तक का सहारा ले लिया था, हालांकि एक्ट्रेस को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने ये कदम उठाया.यहां तक कि शो में खुद होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर मजाक उड़ाया और कहा कि संग्राम सिंह (Sangram Singh) भी सोच रहे होंगे कि मैं सच में पायल से प्यार करता हूं या मुझे किसी तांत्रिक ने वशीकरण किया है. ऐसे में अब संग्राम सिंह ने इस पर अपनी राय रखी है और आइए जानते हैं कि आखिर पायल ने क्या है.
पायल ने खुलासा किया था ‘मुझे इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं, इस दौरान एक समय ऐसा भी था जब मेरा करियर अच्छा नहीं चल रहा था. मैंने तांत्रिक पूजा करी अपने करियर को पुश देने के लिए. मुझे नहीं लगता कि कोई भी शिक्षित महिला, या पेशेवर ऐसा सोच सकता है करियर को आगे ले जाने के लिए कि वो तांत्रिक पूजा करें. अगर आप ऐसा करते भी हैं, तो उसे छिपाया जाना चाहिए. वशीकरण नाम की कोई चीज थी, जो मैंने की थी. दिल्ली के एक पुजारी थे, उन्होंने मुझे उस व्यक्ति के बारे में सोचने के लिए कहा, या उस व्यक्ति की किसी भी चीज़ को लाने के लिए कहा था जिसे मैं कंट्रोल करना चाहती हूं. तो मैंने बहुत कुछ किया, लेकिन इससे मुझे कुछ भी मदद नहीं मिली’.
पायरल ने आगे कहा ‘मुझे यह डर था कि अगर मैं किसी को, या मेरी मां को कुछ भी बता दूं कि मैंने अपना करियर बचाने के लिए वशीकरण किया और इससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ, तो लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे. यह एक रहस्य रहा है, जो मुझे नहीं लगता कि कोई भी पेशेवर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए करेगा.’
पायल के इस कन्फेशन पर संग्राम सिंह का बयान आया हैं. संग्राम ने कहा, ‘पायल को उनके किसी रिश्तेदारी में बड़े सदस्य ने एक ढोंगी पंडित से मिलवाया था. जो झाड़–फूंक आदित करवाता था, उसने पायल को यकीन दिलाया था कि आप ये पूजा करवा लो तो आपके सब काम ठीक हो जाएंगे. आप ये वाली पूजा करवा लो तो आप ये फिल्में भी करोगे, आप मुझे उन प्रोडक्शन हाउस के नाम दे दो, मैं ऐसा वशीकरण करूंगा कि आपको वहा से कॉल आने लगेंगे.’ संग्राम ने आगे कहा, ‘उस तांत्रिक ने मेरे बारें में भी कहा कि ये लड़का आपके लिए सही नही हैं। लेकिन मैं जब उस पंडित से गलती से मिला तब मैने उसे कहा- तुम्हे अपना भविष्य नही पता तुम दूसरों के बारें में क्या आगे बताओगे. मैंने उसे बहुत डांट लगाई और सब बंद करवाया’. संग्राम कहते हैं कि पायल ये सब बातों पर यकीन नही करती लेकिन परिवार के बड़े सदस्य की वजह से उसने ऐसा किया. मैंने उसे कहा कि मैं भावनाओं की कद्र करता हूं। विश्वास पर यकीन करता हूं, पर अंधविश्वास पर नहीं और जो बीत गया वो भला वापस कैसे आएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें