
Bollywood Lohri Songs: लोहड़ी के जश्न में जरूर सुनिए ये गाने, ये TOP सांग्स कर देंगे झूमने पर मजबूर
Lohri Bollywood Songs: देशभर में लोहड़ी की तैयारियां बडे़ ही धूम-धाम से की जा रही है. इस त्योहार को बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी बेहद ही बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है.

Bollywood Lohri Songs: आज पूरे देशभर में लोहड़ी (Lohri Celebration) मनाई जा रही है और हर घर में आज अलग अलग तरीक से इस त्योहार को मनया जाता है. बता दें कि किसानों की फसल कटने के बाद नए साल को तौर पर इसे मनाया जाता है और इसमें अलग-अलग तरह के रंग देखने को मिलते है. हालांकि कोरोना (Corona) की वजह से भले ही इस खास और धूम धड़ाके वाले त्योहार में फीकापन आ गया होगा लेकिन बावजूद इसके लोग आज के दिन को खास बनाने की पूर कोशिश करेंगे. लोहड़ी के मौके पर हर तरफ बस रौनक ही रौनक नजर आती है. लड़कियां और महिलाएं गिद्दा करती हैं तो वहीं ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा किया जाता है. ऐसे में आज इस खास मौके पर आइए देखते हैं बॉलीवुड और पंजाबी (Bollywood Lohri Songs) के कुछ खास गानें जो लोहड़ के त्योहार को बनाते हैं और खास और धमाकेदार. चलिए इस मौके पर आपको लोहड़ी पर जमकर ठुमके लगाने के लिए कुछ शानदार गाने बताते है. जिन्हें सुनते ही आपके पैर थिरकने लगेंगे.
Also Read:
1. वीर जारा (लो आ गई लोहड़ी)
साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा का गाना लो आ गई लोहड़ी वे भले ही एक बॉलीवुड गाना हो लेकिन इसे पूरी तरह से पंजाबी टच दिया गहई है और इस गाने में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, प्रीति जिंटा और शाहरुख खान ने लोहड़ी के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट किया था. इस दौरान पंजाब का पारंपरिक डांस भागड़ा और गिद्धा गाने में शामिल था
2. सन ऑफ सरदार (तू कमाल दी)
साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा को कपल के तौर पर दिखाया गया था और इस फिल्म में अजय ने एक पंजाबी लड़के का किरदार निभाया था, ऐसे में फिल्म में एक सीन में लोहड़ी को सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया था और इस गाने को सुनकर आपके भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.
3. यमला पगला दीवाना (चढ़ा दे रंग सोनिया वे)
धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का सॉन्ग ‘चढ़ा दे रंग’ भी लोहड़ी के लिए बेहतरीन सॉन्ग है. इस गाने में बॉबी देओल और बाकि स्टार भी नजर आए थे और लोगों को ये गाना झूमने पर मजबूर कर देगा.
4. गुड न्यूज (लाल घाघरा)
करीना कपूर और अक्षय कुमार की मूवी ‘गुड न्यूज’ (Good Newwz) फिल्म का गाना लाल घाघरा भी आपको नाचने पर मजबूर कर देगा. अक्षय कुमार और करीना ने ‘लाल घाघरा’ गाने पर जमकर डांस किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें