
Madam Chief Minister Controversy: Richa Chadha को गोली मारने, जीभ काटने की मिली धमकी, एक्ट्रेस ने झाड़ दिया
Madam Chief Minister Controversy Richa Chadha reaction on death threat-अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' रिलीज से पहले विवादों में आ गई है.

Madam Chief Minister Controversy Richa Chadha reaction on death threat-अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ रिलीज से पहले विवादों में आ गई है. कुछ दिन पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें ऋचा अपने हाथ में झाड़ू पकड़े नज़र आ रही हैं. जिसमें दलित समुदाय को रूढ़िवादी धारणा के तहत दिखाने की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने काफी आलोचना की थी.
Also Read:
अभिनेत्री के मुताबिक अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही कई लोगों ने उनकी जीभ काटने पर ईनाम भी घोषित कर दिया है. ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके घर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
हालांकि धमकी के बाद ऋषा ने भी ट्वीट कर कहा कि हम किसी धमकी से नहीं डरते. स्वरा भास्कर भी ऋषा के सपोर्ट में आ गई.उन्होंने ट्वीट किया ये बेहद शर्मिंदगी की बात है और इसकी आलोचना होनी चाहिए.
I have never said this,ever,anywhere! Stop lying. I don’t need your validation to wear a T-shirt with my icons face on it.
ऐसा मैंने कभी, कहीं नहीं कहा। ये शर्मनाक झूठ है। अम्बेडकर मेरे भी icon हैं, उनकी T shirt पहनना, मेरा भी अधिकार है।और मैं ब्राह्मण नहीं हूं,जान लें।#Liar pic.twitter.com/wyrUfevYIE— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 20, 2021
This is absolutely shameful & to be condemned in no uncertain terms. You can have ideological issues & problems with a film but this is criminal intimidation & incitement to violence. Ambedkarites, Dalit feminists & just sane people- stand up & call this out! @RichaChadha #NotOk https://t.co/sJs6c9V53J
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 17, 2021
इससे पहले ऋचा ने एक बयान में कहा था, ‘फिल्म के पहले पोस्टर की काफी आलोचना हुई, वह भी सही कारणों की वजह से… मेरे लिए वह केवल किरदार द्वारा इस्तेमाल किया गया, एक सामान था, जो कि कई लोगों को दलित समुदाय को लेकर बनी हुई रूढ़िवादी धारणा को प्रतिबिंबित करने वाला दिखा.’’
उन्होंने कहा कि तुरंत ही गलती का एहसास कर लिया गया और अगले दिन ही एक नया पोस्टर जारी किया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह खेदजनक और पूरी तरह से अनजाने में हुई एक चूक थी, किसी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। हम माफी चाहते हैं।’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें