Madhubala Birthday: एक दूसरे पर जान छिड़कते थे दिलीप कुमार-मधुबाला, अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी, आखिरी बार देख तक नहीं पाए थे

मधुबाला का जन्मदिन भी कमबख्त 14 फरवरी वैलेंटाइन के दिन आता है. लेकिन कितनी अजीब बात है प्यार के इस दिन जहां दुनिया एक दूसरे के रोमांस में डूबी रहती है. वहीं इस अभिनेत्री की जिंदगी प्रेम के लिए तरसती रही.

Updated: February 14, 2020 10:14 AM IST

By Pooja Batra

dilip kumar and madhubala
dilip kumar and madhubala

Madhubala Birthday: मधुबाला का जन्मदिन भी कमबख्त 14 फरवरी वैलेंटाइन के दिन आता है. लेकिन कितनी अजीब बात है प्यार के इस दिन जहां दुनिया एक दूसरे के रोमांस में डूबी रहती है. वहीं इस अभिनेत्री की जिंदगी प्रेम के लिए तरसती रही. मधुबाला का जन्म वैलेंटाइन डे पर यानी 1933 में 14 फरवरी को हुआ था. उनका असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी था.

बॉलीवुड की नाकाम प्रेम कहानियों की बात की जाये तो सबसे पहले ज़हन में आती है दिलीप कुमार-मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी. चलिए जानते हैं बेइंतेहा मोहब्बत होने के बावजूद आखिर दिलीप- मधुबाला की प्रेम कहानी कैसे अधूरी रहे गई.

1957 में फिल्म ‘तराना’ से दिलीप कुमार-मधुबाला की प्रेमकहानी की शुरू हुई. दिलीप कुमार और मधुबाला ने जब एक दूसरे को पहली बार देखा था तभी से दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. पर दिलीप कुमार अपनी मोहब्बत का इज़हार करने से हिचकिचा रहे थे. आख़िरकार इस प्रेम कहानी में पहल की खुद मधुबाला ने जो की थी.

मधुबाला ने बेहद ही खास अंदाज़ में दिलीप कुमार को प्रपोज़ किया. उन्होंने एक चिट्ठी दिलीप कुमार को भिजवाई. चिट्ठी के साथ एक  गुलाब का फूल भी भेजा और चिट्ठी में लिखा की आप मुझसे प्यार करते हैं तो यह गुलाब का फूल कबूल कीजिए. और दिलीप कुमार ने वो फूल कबूल कर लिया.

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी शुरू हो गई थी. जानकारों के मुताबिक दोनों इश्क में इतने डूब गए थे कि मधुबाला जहां भी शूटिंग करती थीं दिलीप कुमार वहां चले जाते. दिलीप कुमार और मधुबाला ने तराना, संगदिल, अमर, मुघल ए आज़म जैसी सदाबहार फिल्मों में साथ काम किया !कहते हैं कि दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता सगाई तक पहुंच गया था. लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्ला खान की वजह से यह सगाई टूट गई और यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

मधुबाला के पिता  अताउल्ला मधुबाला के साथ सेट पर जाते थे. वो मधुबाला पर हमेशा नजर रखते थे. अपनी बेटी को अच्छी तरह से समझने वाले अताउल्लाह ने बड़ी आसानी से  दिलीप कुमार और मधुबाला की नजदीकियों को भांप लिया था. अताउल्लाह हमेशा मधुबाला के साथ सेट पर मौजूद रहते और हर बात में दखल अंदाजी करते. इसी वजह से दिलीप कुमार अताउल्लाह को नापसंद करने लगे थे.

दिलीप कुमार और मधुबाला शादी करना चाहते थे, लेकिन बताया जाता हैं की शादी से पहले दिलीप ने मधुबाला को फिल्में और अपने पिता दोनों को  छोड़ने की शर्ते रखीं. लेकिन मधुबाला को दिलीप की ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई क्योंकि मधुबाला अपने वालिद अताउल्ला से बहुत ज्यादा प्यार करती थीं.

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. 1956 में बात और बिगड़ गई, जब फिल्म नया दौर की शूटिंग के लिए बी आर चोपड़ा ने भोपाल में शूटिंग का फैसला किया.

मधुबाला के पिता को मुंबई से बाहर जाकर शूटिंग करना मंजूर नहीं था. बस क्या था फिल्म में मधुबाला की जगह बैजंती माला को साइन कर लिया गया. कहते हैं कि इस बात में दिलीप कुमार ने भी बी आर चोपड़ा का साथ दिया.

चोपड़ा ने अखबार में इश्तिहार देकर इस बात को ज़ाहिर किया. इश्तिहार में मधुबाला पर एक कट का निशान लगा था और  उसकी जगह बैजंतीमाला की फोटो लगी थी. बताया जाता है की अताउल्ला खान इस बात से गुस्सा हुए और जवाब में उन्होंने एक इश्तिहार दिया जिसमें मधुबाला की तमाम फिल्मों के नाम थे और आखिर में ‘नया दौर’ के नाम पर कट का निशान लगा लगाया. इतना ही नहीं बल्कि अताउल्लाह ने फिल्म की शूटिंग पर रोक लगाने के लिए अदालत में केस भी कर दिया.

अदालत में सुनवाई के दौरान दिलीप कुमार को भी गवाही के लिए बुलाया गया. उस वक़्त अदालत में दिलीप से यह भी पूछा गया कि क्या वो मधुबाला से प्यार करते हैं? तब  दिलीप कुमार ने सबके सामने कहा की  हां, मैं मधु से प्यार करता हूं और उसे हमेशा करता रहूंगा! लेकिन अब तक बहुत  देर हो चुकी थी मधुबाला दिलीप कुमार के रवैय्ये से बेहद खफा हो गई थीं. दिलीप कुमार भी उन्हें मना नहीं पाए और इस तरह से बॉलीवुड की यह प्रेमकहानी अधूरी रह गई.

23 फरवरी को मधुबाला ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. जिस वक्त मधु की मौत हुई दिलीप मद्रास में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जब तक उन्हें खबर पहुंची. बहुत देर हो चुकी थी. उस मनहूस शाम को वे जब घर पहुंचे तब तक अभिनेत्री का अंतिम संस्कार हो चुका हा. वे आखिरी बार देख तक नहीं पाए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.