Top Recommended Stories

Madhuri Dixit का The Fame Game में ऐसा है किरदार, अनामिका आनंद की ग्लैमरस ज़िंदगी में है काले रंग

'द फेम गेम' (The Fame Game) 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. करिश्मा कोहली और बिजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित, इसमें संजय कपूर और मानव कौल भी हैं.

Updated: February 24, 2022 11:23 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Madhuri Dixit का The Fame Game में ऐसा है किरदार, अनामिका आनंद की ग्लैमरस ज़िंदगी में है काले रंग

नई दिल्ली: साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं. माधुरी दीक्षित के हर किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया है. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से सुर्खियां बटोरने वाली माधुरी अब डिजिटल दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने नई सीरीज ‘द फेम गेम’ (Madhuri Dixit in The Fame Game) में अपने किरदार अनामिका आनंद के बारे में बात की है. अपने किरदार अनामिका आनंद की जटिलता का विश्लेषण करते हुए माधुरी ने कहा, “अनामिका एक बहुत ही लोकप्रिय अभिनेत्री है. उसका घरेलू जीवन बहुत ही अच्छा है और हर कोई उसे पसंद करता है. वह अपने दो बच्चों और अपने पति और मां के साथ रहती है. यह सब दिखने में सही लगता है.” “लेकिन चार दीवारों के अंदर जो चल रहा है लोग उसे नहीं देखते हैं. उसके दो पहलू हैं, एक दुनिया के लिए और एक अपने लिए.”

Also Read:

अभिनेत्री ने साझा किया कि अपने किरदार के इन दो पक्षों को संतुलित करने के लिए उन्हें यह खेल खेलना है. उन्होंने आगे कहा, “अनामिका ग्लैमरस और खुशमिजाज है, जबकि वास्तव में, वह हमेशा समझौता करती है, त्याग करती है.”

‘द फेम गेम’ 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. करिश्मा कोहली और बिजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित, इसमें संजय कपूर और मानव कौल भी हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 11:21 AM IST

Updated Date: February 24, 2022 11:23 AM IST