Top Recommended Stories

Mahabharat के 'भीम' ने दुनिया को कहा अलविदा, Praveen Kumar का 74 साल की उम्र में निधन, झेल रहे थे आर्थिक तंगी

Praveen Kumar Death News: प्रवीण कुमार ने 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. काफी समय से बीमार चल रहे प्रवीण कुमार अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे.

Published: February 8, 2022 9:43 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Mahabharat के 'भीम' ने दुनिया को कहा अलविदा, Praveen Kumar का 74 साल की उम्र में निधन, झेल रहे थे आर्थिक तंगी
प्रवीण कुमार सोबती का निधन

Praveen Kumar Death News: बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti Death) का निधन हो गया है. प्रवीण कुमार ने 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. काफी समय से बीमार चल रहे प्रवीण कुमार अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे. महाभारत (Mahabharat) में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार को लोगों ने बेहद पसंद किया था. उनके अभिनय की खूब तारीफ होती थी. बताया जा रहा है कि निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्हें तंगी का सामना भी करना पड़ा था. उन्होंने मदद के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी.

Also Read:

प्रवीण कुमार के निधन से अभिनय जगत में शोक की लहर है. हर कोई अपने अपने तरीके से इस वेटेरन एक्टर को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार टीवी सीरियल में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. प्रवीण अपनी फिटनेस को लेकर भी एक्टिव रहते थे.

एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह एशियाई खेलों में चार मेडल (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) जीत चुके थे. उन्हें अपनी प्रतिभा के लिए अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

पिछले साल ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा थी कि उनकी तबियत अब ठीक नहीं रहती है. अब प्रवीण कुमार ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली है. हम उनके परिवार को इस मुश्किल वक़्त में हिम्मत देते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 9:43 AM IST