Top Recommended Stories

साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu का बेटा था प्रीमैच्योर बेबी, Video में बात करते हुए हो गए इमोशनल

Mahesh Babu Son Was Premature Baby: साउथ स्टार महेश बाबू कम्पलीट फैमिली मैन हैं. शूटिंग के बाद उन्हें जब भी थोड़ा सा वक्त मिलता है वे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का एक बेटा और एक बेटी हैं.

Updated: January 26, 2022 4:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Sarkaru Vaari Paata Collects Rs 75 Cr Worldwide: Mahesh Babu's Action-Drama Debuts No 4 at UK-Ireland Box Office
Sarkaru Vaari Paata Collects Rs 75 Cr Worldwide: Mahesh Babu's Action-Drama Debuts No 4 at UK-Ireland Box Office

Mahesh Babu Son Was Premature Baby: साउथ स्टार महेश बाबू कम्पलीट फैमिली मैन हैं. शूटिंग के बाद उन्हें जब भी थोड़ा सा वक्त मिलता है वे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. उनकी एक झलक लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं. महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का एक बेटा और एक बेटी हैं. बेटे का नाम गौतम और बेटी का नाम सितारा है. हाल ही में महेश ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका बेटा गौतम 31 अगस्त, 2006 को प्रीमैच्योर पैदा हुआ था. बाबू ने बताया कि उनका बेटा डिलीवरी डेट से 6 हफ्ते पहले पैदा हुआ था.

Also Read:

बता दें, महेश बाबू शो Unstoppable में गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे. जहां उन्होंने अपने बच्चों के बारे में बात की.

महेश बाबू ने यह भी खुलासा किया कि इस घटना ने उन्हें उन बच्चों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया, जिन्हें दिल की सर्जरी की जरूरत थी.

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने इस बात का खुलासा किया है कि जब वह महज 26 साल के थे, तब उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर उनकी क्रश हुआ करती थीं. सोशल मीडिया पर आयोजित सवाल-जवाब के एक सत्र में महेश ने इस बात का खुलासा उस वक्त किया, जब उनके किसी प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या उनका कभी किसी पर क्रश रहा है?

महेश ने इसके जवाब में कहा, “हां, 26 साल की उम्र में रहा है! इसके बाद मैंने उसी से शादी कर ली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें