अर्जुन और मलाइका की इस फोटो पर लोगों ने किए थे घटिया कमेंट, बोले- बुड्ढी के साथ....

Malaika Arora And Arjun Kapoor Trolled User Says Chappal Maro and Call them maa beta see pics-बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम अर्जुन कपूर के साथ सुर्खियों में बना रहता है.

Published: January 28, 2021 1:09 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

arjun kapoor romantic pics with malaika arora says she makes me happy like this

Malaika Arora And Arjun Kapoor Trolled User Says Chappal Maro and Call them maa beta see pics-बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा  (Malaika Arora) का नाम अर्जुन कपूर के साथ सुर्खियों में बना रहता है. दोनों हर जगह साथ नज़र आते हैं. एक दूसरे की फोटो पर कमेंट करते हैं. हॉलीडे भी साथ में ही स्पेंड करते हैं. घर भी दोनों साथ ही शेयर करते हैं. लेकिन लोगों को उनका ये प्यार रास नहीं आता है. हालांकि दूसरों की आलोचना करना हमारी फितरत में शामिल है लेकिन कई बार हमारे शब्द किसी के इमोशन्स को कितना नुकसान पहुंचाते हैं इसका अंदाजा भी नहीं होता.

Also Read:

कुछ लोग तो इस हद तक घटिया स्तर पर उतर आते हैं कि किसी की तस्वीर पर कुछ भी लिख देते हैं. ऐसा ही कुछ मलाइका- अर्जुन के साथ भी हुआ है. उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने क्या-क्या नहीं कहा. एक यूजर ने कहा- अंकल-आंटी. एक ने कहा- बुड्ढा-बुड्ढी. कुछ ने तो चप्पल तक मारने की बात लिखी.

बता दें, लोग दोनों कलाकारों से कई बार शादी को लेकर सवाल कर चुके हैं. लेकिन इस बारे में किसी ने कभी भी खुलकर बात नहीं की. खैर…प्रेम कैसा भी हो. कभी हो. ये निजी है. हमें इस बात का अधिकार नहीं है कि अपने कटु शब्दों से दूसरों का मन दुखाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 1:09 PM IST