
Malaika Arora ने ब्लैक मोनोकिनी ड्रेस में दिखाया अपना Bold अंदाज, तस्वीरें बार-बार देखने को बेताब फैंस
Malaika Arora Wears Thigh-High Slit Dress: फरहान और शिबानी की पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, सोशल मीडिया पर छाई बेहद बोल्ड तस्वीरें.

Malaika Arora Wears Thigh-High Slit Dress: फिल्म प्रड्यूसर और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के दोस्त रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने नई-नवेली शादीशुदा जोड़ी फरहान और शिबानी अख्तर के लिए गुरुवार को एक शानदार पार्टी रखी थी जिसमें कई सारे बॉलीवुड के सितारे शामिल हुई थे. फरहान और शिबानी की इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा से लेकर अर्जुन कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने हिस्सा लिया था.(Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Party) ऐसे में इस पार्टी में हर सितारे ने बेहद अलग अंदाज में एंट्री ली थी, लेकिन सबकी नजरे जाकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर ही जाकर टिक गई और वो इस हर बार की तरह अपनी अदाओं से सबको घायल कर रही थी. इस लुक में मलाइका अरोड़ा को देखने के बाद हर कोई हैरान गया है, एक्ट्रेस का ये अवतार इंटरनेट की दुनिया में खूब वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Video : खत्म नहीं हुई उर्फी जावेद और अशनीर ग्रोवर की लड़ाई, क्या Urfi की इस 'बदतमीजी' का जवाब देंगे Ashneer ?
- Mehndi 2 : क्या आपको याद है रानी मुखर्जी की 'मेहंदी' ? जल्द आ रहा है फिल्म का पार्ट-2, ये होगी स्टारकास्ट
- जब प्रियंका चोपड़ा बनी थी मिस वर्ल्ड तो 7 साल के थे निक, सास ने बताया वहीं मौजूद था परिवार
मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश दीवा मानी जाती हैं और गुरुवार को हुई इस पार्टी में उन्होंने ये बात एक बार फिर सही साबित कर दी. मलाइका अरोड़ा की रिवीलिंग ड्रेस इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मलाइका अरोड़ा अपनी गर्लगैंग के साथ पार्टी में पहुंची, बता दें कि पार्टी में सबकी नजरें मलाइका अरोड़ा पर ही टिकी रहीं. उन्होंने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था. जिसमें साइड से कट था. मलाइका इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग पार्टी पिक्स में मलाइका अरोड़ा ने सारी लाइमलाइट लूट ली है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे ये चारों हसीना एक साथ पोज देती दिख रही हैं. वहीं करिश्मा कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा का बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिला, ऑल ब्लैक लुक में चारों हसीनाओं ने इस पार्टी में पहुंच मस्ती की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें