बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग के चलते काफी चर्चा में हैं. बीते सोमवार दिशा, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और लोग इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में दिशा और आदित्य की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में एक जगह दिशा ने पिंक बिकिनी पहनी हुई है जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं. पाटनी Disha Patani के लिए बिकिनी पहनना कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार वह जिस अंदाज में नजर आई हैं वह धड़कनें बढ़ाने वाला है.अब दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह डार्क ग्रीन स्पार्कल ड्रेस में नजर आ रही हैं. Also Read - माशाअल्लाह! Jaaved Jaaferi की बेटी Alaviaa Jaaferi हैं बेहद खूबसूरत, ज़मीन पर हो जैसे जन्नत
Also Read - Disha Patani Bikini Pics: दिशा पाटनी की बिकिनी तस्वीरों मे मचाया तहलका, चेहरे पर उड़ती जुल्फ़ों ने कत्ल कर दिया
Also Read - Radhe Trailer में सलमान खान ने दिशा पाटनी को किया KISS, ऐसे ही थोड़ी इतने ....






इस ड्रेस के साथ दिशा ने अपने बालों को कर्ल किया है. दिशा ने इसके साथ काफी सुंदर आईमेकअप भी किया है. इस तस्वीरों में दिशा काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं. मात्र 35 मिनट में दिशा की इन तस्वीरों को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. Movie Malang के ट्रेलर में दिशा, आदित्य के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमु का किरदार काफी शानदार है. दिशा और आदित्य के रोमांस से भरपूर फिल्म ‘मलंग’ Malang वेलेंटाइन वीक पर 7 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. ट्रेलर को मात्र आधे घंटे में 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म में अनिल कपूर पुलिस वाले की भूमिका में हैं, लेकिन वह नेगेटिव शेड वाला अधिकारी है.