Top Recommended Stories

Mandana Karimi ने 'जेल' में आते ही मचाया बवाल, बोलीं-अली मर्चेंट बाथरूम में जो करता है मैं बता भी नहीं सकती

कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप में मंदाना करीमी ने आते ही बवाल मचा दिया है.

Updated: March 29, 2022 11:22 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Mandana Karimi created a ruckus in kangana ranaut lock upp says Ali Merchant masturbates in the bathroom Kangana reaction
Mandana Karimi

कंगना रनौत का रिएलिटी शो लॉक अप (Kangana Ranaut Lock Upp) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए नए कंटेस्टेंट को जेल में भरा गया है ताकि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा मजा मिल सके. सायशा और करणवीर बोहरा के बाहर जाने के बाद शो में और ट्विस्ट आ चुका है. हाल ही में शो में मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने एंट्री की है और आते ही बवाल मचा दिया है. बेबाक एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. मंदाना ने कंगना के सामने सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट (Ali Merchant) पर बाथरूम में मास्टरबेशन करने का आरोप लगाया.

Also Read:

मंदाना ने कहा कि अगर कोई पर्सनल बाथरूम हो तो समझ भी आता है. लेकिन अगर अली को पता है ये कॉमन बाथरूम है और इसे लड़कियां भी इस्तेमाल करती हैं तो उसे इस तरह से गंदा नहीं करना चाहिए. इसके बाद मंदाना रूक जाती है और प्राइवेट स्पेस में जाकर बात करती है.

करीमी ने ये भी कहा कि एक दिन मैं बाथरूम में गई मेरे बाद सायशा को जाना था वह बाथरूम में गंदगी के कारण पूरे दिन परेशान रही. अली ने ही मेरे बाद बाथरूम यूज किया था. मंदाना के इस आरोप से अली मर्चेंट बौखला गए. सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गर्माया हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.