
मशहूर सिंगर Mika Singh का टीवी पर होगा स्वयंवर, रियलिटी शो में दुल्हन संग लेंगे सात फेरे!
Mika Singh Swayamwar: नेशनल टीवी पर कई सेलेब्रेटीज़ अपना स्वंयवर रचा चुके हैं. रतन राजपूत, राखी सावंत, राहुल महाजन, जैसे फेमस एक्टर्स ने अच्छे लाइफ पार्टनर की चाह में रिएलिटी शो का सहारा लिया

Mika Singh Swayamwar: नेशनल टीवी पर कई सेलेब्रेटीज़ अपना स्वंयवर रचा चुके हैं. रतन राजपूत, राखी सावंत, राहुल महाजन, जैसे फेमस एक्टर्स ने अच्छे लाइफ पार्टनर की चाह में रिएलिटी शो का सहारा लिया. इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का नाम भी जुड़ गया है. ईटाइम्स की खबर के मुताबिक शो की प्लानिंग चल रही है. कुछ ही महीनों में इसे ऑनईयर किया जाएगा. कहा जा रहा है कि वे शो में शादी नहीं करेंगे बस सगाई करेंगे. इसके बाद वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे.
Also Read:
बता दें, हाल ही में मीका सिंह का गाना मजनू रिलीज़ हुआ था. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया.
अपनी सिंगिंग के अलावा मीका कई विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं. इस बात से बिल्कुल इंकार नहीं किया जा सकता कि मीका और विवाद का चोली-दामन का साथ है.
14 साल पहले अपनी ही बर्थडे पार्टी में जबरन राखी सावंत (Mika Singh) को किस करने का आरोप मीका सिंह (Mika Singh) पर लगा था, दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और सालों तक एक दूसरे से बात तक नहीं किया. इतना ही नहीं मीका ने राखी को किस करने पर गाना भी बना दिया था, लेकिन अब दोनों विवाद भूलकर एक दूसरे के दोस्त बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें