Top Recommended Stories

Rasika Dugal Birthday: मिर्जापुर की 'बीना त्रिपाठी' सालों से कर रही हैं फिल्मों में काम लेकिन मारधाड़...Ott Queen..

Rasika Duggal Birthday: रसिका दुग्गल करीबन 15 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में का कर रही हैं लेकिन OTT ने इन्हें रातों रात सुर्खियों में ला दिया.

Published: January 17, 2022 10:44 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Mirzapur bina tripathi aka Rasika Dugal wraps up shoot of Lord Curzon Ki Haveli
Rasika Dugal

Rasika Duggal Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ( Rasika Duggal ) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. रसिका का जन्म 17 जनवरी 1985 को जमशेदपुर में हुआ था. वैसे तो रसिका करीबन 15 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में का कर रही हैं लेकिन OTT ने इन्हें रातों रात सुर्खियों में ला दिया. मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस मिर्जापुर में अपने बोल्ड रोल से तहलका मचा दिया. कहानी की डिमांड को देखते हुए इस वेब शो में रसिका ने जमकर बोल्ड सीन दिए.

Also Read:

रसिका ने नो स्मोकिंग, हाईजैक, थैंक्स माँ , क़िस्सा, काम्मत्ति पादम, Once Again, मंटो जैसी फिल्में की हैं. इसके साथ ही रसिका ने किस्मत, पावर जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.

Rasika Dugal Glams It Up

रसिका अभी तक 15 फिल्मों 8 वेब सीरीज़ और कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं.

Rasika Dugal Or Beena Tripathi - Which Look Do You Prefer?

रसिका ने सोशल कम्यूनिकेशन में पीजी भी किया हुआ है. यही नहीं एक्टिंग में भी वे पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी हैं.

रसिका के पास अभी भी कई वेब शो के ऑफर्स हैं जिन्हें वे वक्त आने पर डिस्कलोज़ करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें