Rasika Duggal Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ( Rasika Duggal ) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. रसिका का जन्म 17 जनवरी 1985 को जमशेदपुर में हुआ था. वैसे तो रसिका करीबन 15 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में का कर रही हैं लेकिन OTT ने इन्हें रातों रात सुर्खियों में ला दिया. मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस मिर्जापुर में अपने बोल्ड रोल से तहलका मचा दिया. कहानी की डिमांड को देखते हुए इस वेब शो में रसिका ने जमकर बोल्ड सीन दिए.Also Read - Munmun Dutta ने शॉर्ट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'बबीता जी' की तस्वीरों से नजरें नहीं हटा सकेंगे!
रसिका ने नो स्मोकिंग, हाईजैक, थैंक्स माँ , क़िस्सा, काम्मत्ति पादम, Once Again, मंटो जैसी फिल्में की हैं. इसके साथ ही रसिका ने किस्मत, पावर जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. Also Read - 55 की उम्र में भी आखिर क्या है 'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit की खूबसूरती का राज? आप भी अपनाएं ये टिप्स
Also Read - ब्वॉयफ्रेंड की बाहों में नजर आईं Hrithik Roshan की एक्स-वाइफ Sussanne Khan, वायरल फोटो ने काटा बवाल
रसिका अभी तक 15 फिल्मों 8 वेब सीरीज़ और कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं.

रसिका ने सोशल कम्यूनिकेशन में पीजी भी किया हुआ है. यही नहीं एक्टिंग में भी वे पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी हैं.
रसिका के पास अभी भी कई वेब शो के ऑफर्स हैं जिन्हें वे वक्त आने पर डिस्कलोज़ करेंगे.