Rasika Dugal Birthday: मिर्ज़ापुर सीरीज (Mirzapur) में ‘बीना त्रिपाठी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुगल पालमपुर में (Rasika Dugal) स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज ‘स्पाइक’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं. सीरीज के सेट पर ही रसिका अपना जन्मदिन मनाएंगी. अभिनेत्री ने कहा कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा के केंद्र में होना मेरे लिए बहुत रोमांचक है. अपने जन्मदिन पर, मैं पहाड़ों के बीच ‘स्पाइक’ सीरीज की शूटिंग करूंगी. रसिका ने सीरीज के सेट को एक सुंदर जगह बताई और कहा कि पहाड़ो को बीच एक सुंदर सेट. मैं और क्या माँगू. ‘स्पाइक’ स्पोर्ट जॉनर में रसिका की यह पहली फिल्म है. वह शो में बॉलीबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगी. अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में, उन्होंने मुंबई में तीन महीने के लिए खेल का प्रशिक्षण लिया है.Also Read - बलात्कार का आरोपी एक्टर Vijay Babu अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर, दुबई छोड़ किसी दूसरे देश भागा
Also Read - तलाक से पहले ही सलमान की भाभी ने इंस्टाग्राम से हटाया 'खान' सरनेम, Sohail Khan से खुद को किया अगल
इसके अलावा, रसिका की आने वाली परियोजनाओं में अंतर्राष्ट्रीय एमी विजेता ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ का दूसरा सीजन शामिल है. Also Read - KGF मेकर्स ने एक और धांसू फिल्म 'बघीरा' पर शुरू किया काम, टीम में शामिल हुआ अब ये सुपरस्टार एक्टर
बता दें कि रसिका का जन्म 17 जनवरी 1985 को जमशेदपुर में हुआ था. रसिका करीबन 15 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में का कर रही हैं. रसिका ने नो स्मोकिंग, हाईजैक, थैंक्स माँ , क़िस्सा, काम्मत्ति पादम, Once Again, मंटो जैसी फिल्में की हैं. इसके साथ ही रसिका ने किस्मत, पावर जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.
इनपुट-आईएएनएस