Top Recommended Stories

'मिर्जापुर' की भोली भाली 'डिम्पी पंडित' इस फोटो में झूमती आईं नज़र, चेहरे पर बिखरी जुल्फें जैसे उमड़े घने बादल

Mirzapur Dimpy Pandit aka Harshita Gaur: सुपरहिट वेबसीरीज़ मिर्जापुर में गुड्डू पंडित की बहन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षिता गौर सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों के सनसनी मचाती हैं.

Published: February 22, 2022 9:49 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Mirzapur Dimpy Pandit aka Harshita Gaur latest pics in salwar suit traditional dress win the heart
Mirzapur Dimpy Pandit aka Harshita Gaur

Mirzapur Dimpy Pandit aka Harshita Gaur: सुपरहिट वेबसीरीज़ मिर्जापुर में हर किरदार अपने आप में जानदार था. इस सीरीज़ में गुड्डू पंडित की बहन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षिता गौर (Mirzapur’s Dimpy Pandit aka Harshita Gaur)सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों के सनसनी मचाती हैं. अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर करने के बाद अब हर्षिता ने गुलाबी रंग के सूट में अपनी फोटो शेयर की है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. फोटो पर एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिलचस्प दिया है. झूम. हर्षिता का अंदाज भी वैसे ही नज़र आ रहा है.

Also Read:

बता दें कि हर्षिता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपना अपडे
ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि हर्षिता गौर ने साल 2013 से 2016 तक टीवी सीरियल सड्डा हक में संयुक्ता अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने साल 2019 में हॉटस्टार की फिल्म कानपुरिये में बुलबुल का किरदार निभाया था.

हर्षिता ने ब्लैक कॉफी, एक आदमी, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स 2, पंच बीट और सदा खुशी खुशी जैसी वेब सीरीज में काम किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 9:49 AM IST