Mirzapur season 2 Rasika Dugal Beena Tripathi intimate with Bauji kulbhushan kharbanda to fulfil her Sexual Desire watch video- Amazon Prime पर रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर को अभी तक लोग भूल नहीं पाए हैं. बोल्ड सीन से भरी इस सीरीज के डायलॉग के आलाव बैकग्राउंड म्यूजिक तक लोगों को पसंद आया था. इस सक्सेस को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब इसका तीसरा पार्ट भी आ सकता है. फिल्म में रसिका दुग्गल के अभिनय को सराहा गया था. जो कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की बीवी (बीना त्रिपाठी) का रोल अदा कर रही हैं. एक रसूख. डॉन. की बीवी होने के बावजूद उनकी सेक्सुअल डिजाइर पूरी नहीं हो पाती हैं. जिसे पूरा करने के लिए वो भटकती रहती हैं. कभी कालीन भैया के पास. कभी बाउजी के पास तो कभी मुन्ना त्रिपाठी के पास. लेकिन शायद उनकी इस इच्छा की पूर्ती कहीं पूरी नहीं हो पाती. Also Read - बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए करीना कपूर कर रही हैं कसरत, इन तस्वीरों में देखिए प्रेग्नेंट 'बेबो' का ग्लैमरस अंदाज
एक इंटरव्यू में रसिका ने बताया कि इससे पहले उन्होंने इतना बोल्ड किरदार नहीं निभाया है. सबसे बड़ी बात है कि डॉन की बीवी होने के बावजूद बीना त्रिपाठी को अपनी डिजाइर पता हैं और उसे इस बात को लेकर न किसी तरह का डर है न कोई हिचकिचाहट. वो अपनी सेक्स की इच्छा पूरी करने के लिए एक्सप्लोर भी करती है. कभी कालीन भैया के साथ कभी मुन्ना त्रिपाठी के साथ तो कभी बाउजी के साथ. देखें बीना का हॉट बेडरूम वीडियो- Also Read - Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding Venue Cost: अंदर से ऐसा दिखता है The Mansion House, लाखों में है रेंट-Inside Pics
Also Read - क्या नवाबी है! स्विमसूट में तैरते हुए ब्रेकफास्ट कर रही हैं सारा अली खान, हॉट अवतार फिर हुआ VIRAL


बता दें, सीरीज में ‘कालीन भैया’ की पत्नी ‘बीना भाभी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने भी पंकज, कुलभूषण खरबंदा और दिव्येंदु शर्मा के साथ जमकर बेड सीन दिए हैं.