Mirzapur’s Dimpy Pandit aka Harshita Gaur Hot Photos: वेबसीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में ‘डिम्पी पंडित’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षिता शेखर गौर (Harshita Shekhar Gaur) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मिर्जापुर में अपनी अदाकारी से सबके दिलों पर राज करने वाली हर्षिता (Harshita Gaur Bold Pics) के हुस्न के भी लाखों दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर इस अदाकारा की हॉट तस्वीरें अक्सर सनसनी (Dimpy Pandit Hot Pics) मचाती हैं. सीरीज में ‘गुड्डू पंडित’ की बहन के रोल में हर्षिता को बेहद पसंद किया गया है. हाल ही में ‘डिंपी पंडित’ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की है जो अब खूब वायरल (Harshita Gaur Viral Pics) हो रही है. यहां देखिए हर्षिता गौर की कुछ दिलकश तस्वीरें: Also Read - Mirzapur: Rasika Dugal बीना त्रिपाठी की जरूरतें ज्यादा नहीं थीं, लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद Sexual Desire...
बता दें कि धारावाहिक साडा हक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हर्षिता गौर ने तेलुगु फिल्मो में भी अपना अभिनय किरदार निभाया हुआ है. उनकी पहली फिल्म फलकनुमा दास थी. इस फिल्म से अभिनय में एंट्री करने वाली हीरोइन ने इसके बाद पंच बीट,सेक्रेड गेम्स-2, और हैप्पिली इवर आफ्टर फिल्मो में अपनी अदाकारी निभाई हुई है.
बताते चलें कि हर्षिता ने अपने बचपन का कुछ वक्त मिर्जापुर में ही बिताया हुआ है. उनके नानाजी और नानाजी के भाई मिर्जापुर गांव के ही रहने वाले थे.