Top Recommended Stories

Harnaaz Kaur Sandhu ने हिजाब मुद्दे कह दी ये बड़ी बात, मिस यूनिवर्स बोलीं- अगर कोई उस पर हावी हो तो...

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरा हिजाब मामले पर अपने विचार रखे.

Published: March 30, 2022 4:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

miss universe harnaaz kaur sandhu met punjab cm bhagwant mann talk about Karnataka hijab controversy said ladkeyo ko jeene do
Harnaaz Kaur Sandhu

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरा हिजाब मामले पर अपने विचार रखे. हरनाज़ ने कहा कि अगर कोई लड़की हिजाब पहने हुए है, तो यह उसकी पसंद है. अगर कोई उस पर हावी हो रहा है तो उसे आगे आकर बोलना चाहिए. उसे वैसे ही जीने दें जैसा वह जीना चाहती है. हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है.

Also Read:

हरनाज ने कहा की भगवंत मान भी पहले थियेटर आर्टिस्ट रह चुके हैं. मैंने विभिन्न मुद्दे पर काम करने की प्रेरणा उनसे ली है और अब मैं पंजाब के लिए कुछ करना चाहती हूं. पंजाब में नशा बहुत बड़ी समस्या है. इसे दूर करने के लिए मुझसे भी जो संभव हो पाएगा, मैं करूंगी. इसी के साथ मैं पंजाब में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करूंगी.

क्या है हिजाब विवाद?
बताते चलें कि पिछले कुछ वक्त पहले कर्नाटक के उडुपी में सरकारी महाविद्यालय में हिजाब पहनकर आई छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने से विवाद शुरू हुआ था. बाद में यह विवाद और गंभीर हो गया और कुछ हिंदू छात्र भगवा गमछा लेकर आने लगे. इसके बाद से ही इस विषय को लेकर नेताओं के बीच टीका टिप्पणी का दौर जारी है.

हरनाज संधू की फिल्में
चंड़ीगढ़ में रहने वाली हरनाज संधू मॉडल और एक्टर हैं और उनकी दो पंजाबी फिल्में यारां दिया पू बारन और बाई जी कुटांगे 2022 में रिलीज़ होने वाली हैं. हरनाज ने 2017 में पहला ब्यूटी पीजेंट जीता था, वह साल 2022 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब रह चुकी हैं. 2021 में वह मिस दीवा यूनीवर्स भी रह चुकी हैं.

किससे करना चाहती हैं शादी?
चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज संधू से एक इंटरव्यू में जब उनसे शादी के बारे सवाल किया गया कि वे किस तरह के लड़के को डेट करना चाहेंगी. उम्रदराज़ लेकिन पैसे वाले या फिर यंग लेकिन संघर्षपूर्ण. जवाब में में हरनाज ने कहा मुझे लगता है कि मैं एक युवा और संघर्षपूर्ण शख्स को चुनना चाहूंगी. क्योंकि मैंने खुद भी अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और संघर्ष करती रहूंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.