Top Recommended Stories

सड़क किनारे मोनालिसा के पति संग रोमांस करती नज़र आईं पाखी हेगड़े, 'मझधार' में ढूंढ रही हैं किनारा

Vikrant Singh Rajput Romance with Pakhi Hegde in Film Majhdhar: भोजपुरी सिनेमा के फिटेनस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.

Updated: January 28, 2022 10:26 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

monalisa husband vikrant singh rajput romance with pakhi hegde in film majhdhar at uttarpradesh see romatic photos
vikrant singh rajput romance with pakhi hegde

Vikrant Singh Rajput Romance with Pakhi Hegde in Film Majhdhar: भोजपुरी सिनेमा के फिटेनस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं. ये सारी तस्वीरें यूपी के उन्नाव रोड की हैं, जहां दोनों एक दूसरे के बाहों में नज़र आ रहे हैं. दरअसल ये सारी तस्वीरें मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर निर्देशित फ़िल्म ‘मझधार’ के सेट की है, जिसकी शूटिंग जोर शोर से इन दिनों लखनऊ और उन्नाव रोड में चल रही है. फ़िल्म ‘मझधार’ का निर्माण निर्माता मिनी लाइव और मनोज टाइगर कर रहे हैं. मनोज टाइगर की पहचान बेहद संजीदा कलाकार की रही है, जो इस फ़िल्म में कैमरे के पीछे से अपनी निर्देशन कला को प्रस्तुत कर रहे हैं.

Also Read:

वे कहते हैं कि यह फ़िल्म क्लासिक है.जो तस्वीरें वायरल है, वो रोमांस सीक्वेंस है. कहानी तो अभी ओपन नहीं कर सकते, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि फ़िल्म बेहतरीन है.

monalisa husband vikrant singh rajput romance with pakhi hegde in film majhdhar at uttarpradesh see romatic photos

vikrant singh rajput romance with pakhi hegde

हमारी कंपनी मिनी लाइव का प्रयास है कि हम अच्छे और क्वालिटी बेस्ड फिल्में लेकर आएं. इस क्रम में मिनी लाइव आने वाले दिनों में मई से पहले 8 से 10 फिल्मों का निर्माण करेगी. हम लोग बहुत अलग विषय पर फिल्में बना रहे हैं.

vikrant singh rajput romance with pakhi hegde

vikrant singh rajput romance with pakhi hegde

मनोज ने कहा कि आलोक मेरा सगा छोटा भाई है और उनके साथ मिलकर मैं इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहा हूँ. आलोक का बैकग्राउंड एड फिल्मों का है. बड़ी – बड़ी एड फिल्में उन्होंने की है. हमारे एडिटर एड फिल्मों से हैं, जिसमें जयकांत भी हैं. फिरोज खान कैमरा कर रहे हैं. कुछ लखनऊ के लोकल एक्टर को भी हमने अपनी फिल्म में मौका दिया है. कहानी हमने लिखी है. संगीत मुन्ना दुबे का है और गीत राजेश मिश्रा और कवि जी ने लिखी है. हमारी फ़िल्म में कुणाल सिंह,पाखी हेगड़े, सुशील सिंह, विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 10:17 AM IST

Updated Date: January 28, 2022 10:26 AM IST