Top Recommended Stories

Money Heist Berlin Teaser: मनी हाईस्ट का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, अब इस चोरी के लिए कोई नहीं मरेगा?

Money Heist Berlin Teaser: मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस सीरीज स्ट्रीमिंग में से एक है. इसका टीजर रिलीज़ हो गया है.

Updated: February 9, 2023 6:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Money Heist Berlin: Spin-Off Series to The Crime-Thriller Announced in New Teaser - Watch
Money Heist Berlin: Spin-Off Series to The Crime-Thriller Announced in New Teaser - Watch

Money Heist Berlin Teaser: मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस सीरीज स्ट्रीमिंग में से एक है. नेटफ्लिक्स ने बर्लिन का टीजर रिलीज़ कर दिया है. यह शो मनी हाइस्ट का स्पिन-ऑफ है. सीजन 5 का टीजर रिलीज करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें, मनी हाईस्ट सीजन 5 का दूसरा पार्ट 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में बैंक ऑफ स्पेन में प्रोफेसर और उनकी टीम चोरी करती दिखाई देती है और प्रोफेसर की टीम बैंक ऑफ स्पेन से बाहर निकलने की कोशिश करती है. इसके सीरीज चार सीज़न पहले से ही नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग कर रही हैं. नेटफ्लिक्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा- “बेला चिल्लाओ क्योंकि बर्लिन इस दिसंबर में वापस आ रहा है.

Also Read:

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

बता दें,  बर्लिन मनी हाइस्ट का प्रीक्वल है. वीडियो की शुरूआत में प्रोफेसर कहते हैं कि मैंने कुछ घंटों में कई अपनों को खो दिया है. वो लोग मुझे बहुत प्यारे थे. अब इस चोरी के लिए मैं किसी को मरने नहीं दूंगा. इसका पहला सीजन 8 एपिसोड का है. इसे Esther Martinez Lobato और Alex Pina ने लिखा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2023 6:19 PM IST

Updated Date: February 9, 2023 6:25 PM IST