
B'dy: Monica Bedi थीं गैंगस्टर Abu Salem के प्यार में दीवानी, इस झूठ से शुरू हुआ था रिश्ता...ऐसी रही लव स्टोरी
Monica Bedi Birthday: आज हम आपको मोनिका बेदी और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Monica Bedi Abu Salem Love Story) की अधूरी मोहब्बत की कहानी सुनाएंगे.

Monica Bedi-Abu Salem Love Story: बॉलीवुड की दुनिया की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही. एक ऐसी अदाकारा जिसकी प्रेम कहानी ने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी. एक ऐसी अभिनेत्री जिसकी अधूरी मोहब्बत की शुरुआत तो हुई झूठ से मगर खत्म होते होते यह सच एक किस्सा बन गया. हम बात कर रहे हैं उस एक्ट्रेस की जिसने 90 के दशक में अपने हुस्न से खूब हंगामा मचाया. हम बात कर रहे हैं मोनिका बेदी (Monica Bedi) की. फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही अपनी खूबसूरती से सनसनी मचाने वाली मोनिका बेदी का आज जन्मदिन (Monica Bedi Birthday) है. 18 जनवरी, 1975 को पंजाब के चब्बेवाल गांव में जन्मी मोनिका 90 के दौर की एक विवादित एक्ट्रेस रह चुकी हैं. मोनिका बेदी के प्यार में अंडरवर्ल्ड डॉन भी दीवाना हो चुका है. आज हम आपको मोनिका बेदी और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Monica Bedi Abu Salem Love Story) की अधूरी मोहब्बत की कहानी सुनाएंगे. जी हां, वही अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम जिसे 1993 बम ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.
Also Read:
- कास्टिंग काउच को लेकर रवि किशन ने किया चौंकाने वाला खुलास, बोले- 'वो महिला अब बन गई है बड़ी हस्ती'
- विराट और अनुष्का में कौन देता है सबसे ज्यादा सरप्राइज ? एयरपोर्ट पर एक बार बिगड़ गया था कोहली का प्लान
- कभी शर्मीली और मासूम हुआ करती थीं Urfi Javed, पहले की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- क्या ये वही लड़की है?
दहशत के बीच रहने वाले इस शख्स को मोनिका बेदी से प्यार हो गया. दोनों की प्रेम कहानी 90 के दशक के अंत में दुबई के एक शो के दौरान शुरू हुई थी. सलेम (Underworld Don Abu Salem) कथित तौर पर बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्मों में मोनिका को कास्ट करने के लिए कॉल करता था. साल 2014 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने अपने और अबू सलेम की लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि वो उनसे साल 1998 के अंत में दुबई में एक बॉलीवुड शो के दौरान मिली थी. अबू सलेम ने खुद को एक बिजनेस मैन बताया था और अपना नाम भी झूठ ही बोला. मोनिका को पहले ये अंदाज़ा नहीं था कि अबू सलेम एक डॉन है. दुबई से लौटने पर दोनों फ़ोन के ज़रिए संपर्क में रहते. फ़ोन पर बात करते-करते दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी ये उन्हें पता भी नहीं चला.

तस्वीर: Free Press Journal
मोनिका ने आगे कहा कि अबू सलेम उन्हें हर आधे घंटे में फ़ोन करता. दोनों करीब 9 महीने तक फ़ोन पर बाते करते रहें. मोनिका जब तीसरी बार दुबई गयी तो अबू सलेम ने उन्हें अपना असली नाम बताया हालांकि उसने अपने असली काम के बारे में उसे नहीं बताया था. अबू सलेम ने मोनिका से कहा कि उसका गाड़ियों का शोरूम है और वो स्टेज शो का आयोजन करता है. मोनिका और अबू एक दूसरे से बेपनाह प्यार करने लगे. मोनिका के मुताबिक अबू सलेम उसका बहुत ख्याल रखता था और बहुत ही ज़मीन से जुड़ा हुआ शख्स था. वो उससे इतना ज्यादा प्यार करने लगी थी कि उसके बारे में और कुछ जानने और समझने की चाहत नहीं की.
अबू सलेम की असलियत जानने के बाद भी मोनिका का प्यार कम नहीं हुआ. अबू ने अपनी इस गर्लफ्रेंड को हमेशा ये कहा कि वो बदलना चाहता है और एक नयी ज़िन्दगी की शुरुवात करना चाहता है लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बाद में मोनिका को भी लगने लगा कि दोनों के बीच चीज़ें काम नहीं कर रही है. उन्होंने अबू सलेम से कहा कि उन दोनों को ये रिश्ता ख़त्म कर देना चाहिए लेकिन वो नहीं माना.
मोनिका और अबू अपने रिश्ते के बारे में आगे कुछ सोचते इसके पहले दोनों को लिस्बन में गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पुर्तगाल में घुसने के आरोप में जेल जाना पड़ा. दोनों को हिंदुस्तान लाया गया और साल 2006 में कोर्ट ने मोनिका बेदी को जाली नाम से पासपोर्ट बनाने का दोषी पाया. साल 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने मोनिका की सज़ा तो बरकरार रखी लेकिन उसकी अवधि थोड़ी कम कर दी क्योंकि वो पहले ही सज़ा काट चुकी थी.
जेल से छूटने पर मोनिका ने पलटकर वापस कभी नहीं देखा. उन्होंने खुलासा किया कि वो अब अबू सलेम के संपर्क में नहीं हैं. मोनिका ने अबू सलेम से शादी की बात को भी अफवाह बताया. वो विवादित टीवी शो ‘बिग बॉस’ में नज़र आ चुकी हैं. वो एक्टिंग और मॉडलिंग वर्ल्ड में अब फिर से एक्टिव हो चुकी हैं और एक आम ज़िन्दगी जी रहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें