Top Recommended Stories

जानी-मानी अभिनेत्री कुमकुम ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबे समय से थीं बीमार

जानी-मानी अभिनेत्री कुमकुम का मंगलवार को निधन हो गया है.

Updated: July 28, 2020 4:07 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

mother india actress kumkum-dies-at-86-naved-jafri-mourns-the-loss
kumkum dies

Mother India actress Kumkum dies at 86- जानी-मानी अभिनेत्री कुमकुम का मंगलवार को निधन हो गया है. वे 86 साल की थीं. उनका असली नाम जेबुनिस्सा था. कुमकुम ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Also Read:

बिहार के हुसैनाबाद में जन्मी कुमकम ने ‘मदर इंडिया’, ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’, ‘सन ऑफ इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘नया दौर’, ‘दो आंखें बाहर हाथ, ‘ललकार’, ‘एक कंवारा, एक कंवारी’, ‘जलते बदन’, ‘किंग कॉन्ग’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता नावेद जाफरी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- हमने एक और रत्न खो दिया. कुमकुम हमारी फैमिली का हिस्सा थीं. बेहतरीन अदाकार के साथ साथ एक अच्छी इंसान भी थीं.

कुमकुम (Kumkum) ने अपने जमाने के को-स्टार किशोर कुमार और गुरु दत्त के साथ भी काम किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 28, 2020 4:06 PM IST

Updated Date: July 28, 2020 4:07 PM IST