Top Recommended Stories

Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding Pictures: एक दूजे के हुए मौनी रॉय और सूरज, देखें शादी की तस्वीरें

Mouni Roy-Suraj Nambiar Romantic Photo: मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंधने चुके हैं और दोनों की कुछ खास तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Updated: January 27, 2022 11:19 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Mouni Roy And Suraj Nambiar Are Man And Wife, See Pics From South Indian Wedding Here
Mouni Roy And Suraj Nambiar Are Man And Wife

Mouni Roy Share Romantic Pictures With Suraj Nambiar: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज यानी 27 जनवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंध गई . मौनी अपने पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. बता दें कि ये कपल मुंबई से दूर गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है (Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding) कपल के कुछ खास दोस्त इस शादी का हिस्सा बनने के लिए वहां पर पहुंचे चुके हैं और कल से ही मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मौनी की हल्दी और मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में अब नागिन एक्ट्रेस मौनी की शादी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं. (Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding Pictures) इसके साथ ही मौनी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने होने वाले पति सूरज के साथ फोटो शेयर की है. ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और कपल की पहली झलक देखकर फैंस भी बेहद खुश हैं.

Also Read:

मौनी राय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी (Manav Manglani) ने शेयर की हैं. बता दें कि मौनी के पति सूरज साउथ से आते हैं, ऐसे में ये पूरी शादी साउथ इंडियन अंदाज में हुई है और मौनी एक साउथ इंडियन ब्राइड बनकर बेहद कमाल की लग रही थी. इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनी थी और साथ ही सोने का हार पहना हुआ था और माथे पर जुड़ा लगाया हुआ था. वहीं सूरज ने धोती पहनी थी और कुर्ता.

साभार- @Manav.manglani

इस तस्वीर में मौनी लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं वहीं सूरज ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है. बता दें कि बीते रोज टीवी के कई सितारे सूरज नांबियार और मौनी रॉय की मेहंदी और हल्दी की रस्म में पहुंचे थे. इस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी, आशका गोराडिया और मंदिरा बेदी जैसे सितारों का नाम शामिल है. मौनी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अर्जुन बिजलानी और मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपल के बारे में बात करें तो मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 11:17 AM IST

Updated Date: January 27, 2022 11:19 AM IST