
Mouni Roy Oops Moment: क्या ड्रेस के खुल जाने के डर से सड़क पर बेतहाशा भागीं मौनी राय? फिर वही हुआ जिसका डर था?
Mouni Roy Oops Moment: बॉलीवुड सेलेब्स जो पहनते हैं वो फैशन ट्रेंड बन जाता है. लेकिन कई बार इन फैशनेबल ड्रेसेज को लेकर इन्हें ट्रोलिंग (Trolling) का भी सामना करना पड़ता है.

Mouni Roy Oops Moment: बॉलीवुड सेलेब्स जो पहनते हैं वो फैशन ट्रेंड बन जाता है. लेकिन कई बार इन फैशनेबल ड्रेसेज को लेकर इन्हें ट्रोलिंग (Trolling) का भी सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस मौनी राय (Mouni Roy) के साथ भी हुआ है. मौनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बोल्ड बैकलेस ड्रेस (Backless Dress) पहनी है. इस चक्कर में वो ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार भी हो जाती हैं. वे पपराजी से बचने के लिए सड़क पर भागती हैं और जल्द से जल्द अपनी गाड़ी में बैठ जाना चाहती हैं. इस वजह से उनकी ड्रेस ब्रेस्ट की साइड से खिसक जाती है. वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि वो इस ड्रेस में कम्फर्टेबल नहीं है.
Also Read:
- प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी भोजपुरी में लेकर आ रहे हैं फिल्म 'कभी खुशी कभी गम', शूटिंग शुरू
- Shahrukh khan Trending on Twitter: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे शाहरुख, वीडियो देख एक्टर बोले- इतनी ऊंचाई पर डर जाऊंगा
- 'जिस दिन मैं मर गई मेरी कब्र पर भी आओगे क्या', तुम्हें नहीं पता मेरे क्या हालात हैं...कहकर रो पड़ी राखी सावंत
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मौनी क्यों की सास भी कभी बहु थी, कस्तूरी, देवों के देव महादेव, नागिन,नागिन 2, टशन-ए-इश्क, जूनून,ऐसी नफरत तो कैसा इश्क, नागिन 3 जैसे कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें