Mouni Roy looks Stunning in a red saree- ‘गोल्ड’ एक्ट्रेस मौनी रॉय का फैशन सेंस कमाल का है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मौनी ने हाल ही में लाल रंग की साड़ी पहने कई तस्वीरें शेयर की है. इस साड़ी को सान्या गुलाटी ने डिजाइन किया है. लाल रंग की साड़ी पहने. Also Read - नेपोटिज्म के आलावा कंगना रनौत को इस बात से लगता है डर, सबके लिए हो सकता है खतरनाक!
हिरणी जैसी आंखों में काजल लगाए मौनी काफी खूबसूरत लग रही हैं. वैसे तो मौनी ज्यादातर बोल्ड कपड़ों में ही स्पॉट होती हैं. लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक भी आजकल लगातार एक के बाद एक देखने को मिल रहा है. Also Read - खाना देखते ही टपकने लगती थी लार! इतना खाते थे...इतना खाते थे अदनान सामी कि....
Also Read - Gandi Baat 6 में एडल्ट सीन देने वाली एक्ट्रेस Mahima Gupta की जानलेवा अदाएं, कयामत की शोखियां है क्या कहें...







बता दें, इस साड़ी की कीमत 30 हजार रुपए है. सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से मशहूर होने वाली बंगाली बाला मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इसके अलावा उन्होंने वेबसीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में भी काम किया है.