Top Recommended Stories

मौसमी चटर्जी जन्मदिन: 15 साल में मौसमी चटर्जी ने कर ली थी शादी, राजेश खन्ना के साथ दी थीं ब्लॉकबस्टर फिल्में

Moushumi Chatterjee Birthday: एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी आज अपना बर्थडे मना रही हैं. 70 और 80 के दशक की एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने बेहद कम उम्र में शादी की थी.

Updated: April 26, 2022 8:35 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

moushumi chatterjee done rape scene during pregnancy scared scared about miscarriage bollywood most disturbing scene
moushumi chatterjee

Moushumi Chatterjee Birthday: अपने समय में हिंदी और बंगाली सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) का आज 73वां जन्मदिन है. अनुराग, रोटी कपड़ा और मकान, बालिका बधू जैसी कई फिल्मों में इनके अभिनय को खूब सराहना मिली हैं. मौसमी चटर्जी ने बॉलीवुड की उस विचारधारा को हमेशा के लिए बदल दिया था, जिसमें कहा जाता था कि, ‘शादी के बाद एक्ट्रेसेस सक्सेसफुल नहीं हो पाती हैं’. वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

‘बालिका वधू’ में किया अभिनय

26 अप्रैल 1955 को कोलकाता में जन्मी मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है, उनके पिता एक फौजी थे और उनकी मां हाउसवाइफ थीं। मौसमी बचपन से ही एक्टिंग की दीवानी थीं. मौसमी कोलकाता में जहां रहती थीं, वहां कई फिल्म स्टूडियोज थे. एक दिन मौसमी वहां से गुजर रही थीं, तभी मौसमी पर उन दिनों के मशहूर फिल्म मेकर तरुण मजूमदार की नजर पड़ी और उन्होंने उसी वक्त मौसमी को अपनी बंगाली फिल्म ‘बालिका वधू’ के लिए चुन लिया. मौसमी, जो बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाह रही थीं, आखिरकार उनका वह सपना 1967 में ‘बालिका वधू’ से पूरा हुआ.

15 साल की उम्र में रचा ली शादी

फिल्म ‘बालिका वधू’ के बाद मौसमी का करियर आसमान ही छूने वाला था कि, उनकी शादी हो गई. एक इंटरव्यू में मौसमी ने कहा था, ‘बालिका बधू के बाद मेरे पास बंगाली फिल्मों की बाढ़ आ गई थी, लेकिन मैं अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी. हालांकि, फिल्में मेरे भाग्य में थीं. जब मैं दसवीं कक्षा में थी, तब मेरी चाची डेथ बेड पर थीं और वो चाहती थीं कि, वो मुझे शादीशुदा देखें. इसलिए उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए मैंने शादी कर ली,’ उस वक्त मौसमी मुश्किल से 15 साल की हुई होंगी.

शादी में फिर से हुई फिल्मों में एंट्री

मौसमी चटर्जी ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू साल 1972 में फिल्म अनुराग से किया था, एक इंटरव्यू में मौसमी ने कहा था, ‘मैं बहुत किस्मत वाली हूं, क्योंकि शादी के बाद मेरे पति व ससुर ने मुझे फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मेरे स्किल्स को पहचाना और मुझे शादी के बाद भी काम करने की इजाजत दी’.

नहीं इस्तेमाल करती थीं ग्लिसरीन

मौसमी चटर्जी के बारे में कहा जाता है कि वो इतनी शानदार एक्ट्रेस हैं कि रोने वाली सीन भी वो आसानी से बिना ग्लिसरीन के कर लेती थीं. उन्होंने इसकी जरुरत ही नहीं पड़ती थी. इसके बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने कहा था, ‘ये सच है कि मैं रोने के सीन में ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करती हूं. ये ऊपरवाले का दिया वरदान है. मुझे जब रोने का सीन फिल्माना होता था तो मैं सोचती थी कि ये सच में मेरे साथ हो रहा है और मुझे रोना आ जाता था.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें